धमकियों के बीच सलमान खान ने फिर शुरू की 'बिग बॉस 18' की शूटिंग, वीकेंड का वार किया होस्ट, घरवालों को किया रोस्ट
Salman Khan Resumes Bigg Boss 18 Shooting: सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. उन्होंने वीकेंड का वार शूट किया है जिसका प्रोमो भी सामने आ गया है.
Salman Khan Resumes Bigg Boss 18 Shooting: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का सुनते ही सलमान खान ने अपने रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' की शूटिंग रोक दी थी. इसके बाद से एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है. इस बीच सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. एक्टर ने वीकेंड का वार शूट किया है जिसका प्रोमो सामने आया है.
लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान रजत दलाल के दावे 'औरतें सुरक्षित नहीं है' को लेकर उन्हें फटकार लगाते हैं. वे कहते हैं- 'किसी के ऊपर भी इतना बड़ा लांछन लगाया जाए तो उनकी फैमिली का क्या होता है. उनको लोग कहते होंगे कि आपका बेटा, घरवाले बोलते हैं कि औरतें उसके साथ सेफ नहीं हैं. लोगों ने मुझ पर भी ऐसे लांछन लगाए हैं, मुझे पता है कि इससे मेरे पेरेंट्स को कैसा महसूस हुआ होगा.'
#WeekendKaVaar Promo - Salman Khan continues to host the showpic.twitter.com/kvFRt5FtIY
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 18, 2024
अरफीन खान की लगाई क्लास
इसके बाद सलमान खान अरफीन खान की क्लास लगाते दिखाई देते हैं. वे कहते हैं- 'आपके प्रोफेशन में आपको सिखाया नहीं जाता कि दूसरों की बात सुनो? इसपर अरफीन ना में जवाब देते हैं जिसपर सलमान भड़क जाते हैं. एक्टर कहते हैं- नहीं सिखाया जाता तो आप करते क्या हो? किसी को बात करने देते नहीं हो तो उससे सीखोगे क्या उसके बारे में, आपको भी थोड़ा-सा हमारे लेवल पर उतरना है, जमीन पर. आप तो ज्ञान लेकर सातवें आसमान पर बैठे हों और मतलब आप तो सिर्फ भगवान से बात कर सकते हो. आप लोग विद्वान है, हम सब बेवकूफ हैं, मैं भी बेवकूफ हूं.'
बता दें कि सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' से पहला एविक्शन हो गया है. कंटेस्टेंट हेमा शर्मा शो से एविक्ट हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: Sunny Deol Birthday: शादीशुदा होकर इस हसीना से 11 साल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, एक्स गर्लफ्रेंड ने खोला था राज