'सिंघम अगेन' डायरेक्टर रोहित शेट्टी के मूवी सेट पर हुआ था बड़ा हादसा! गाड़ी में लगी थी आग, खतरे में आ गई थी ड्राइवर की जान
Rohit Shetty Film Set Incident: 'सिंघम अगेन' डायरेक्टर रोहित शेट्टी की एक फिल्म के सेट पर गंभीर हादसा हो गया था. स्टंट शूट के चलते सेट पर मौजूद एक गाड़ी में आग लग गई थी जिसमें उनका ड्राइवर भी बैठा था.
Rohit Shetty Film Set Incident: डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं. कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन अपने 'सिंघम' अवतार से धमाल मचाने जा रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं. दीपिका पहले भी रोहित के साथ काम कर चुकी हैं. एक बार रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही एक फिल्म के सेट पर गंभीर हादसा हो गया था. इस फिल्म में दीपिका पादूकोण लीड एक्ट्रेस थीं.
हम बात कर रहे हैं कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की, जो साल 2012 में पर्दे पर आई थी. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे और रोहित शेट्टी इसे डायरेक्ट कर रहे थे. दरअसल फिल्म का एक स्टंट शूट होने वाला था और उससे पहले ही एक इंपोर्टेड कार में आग लग गई थी और ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया था. इस हादसे के बारे में खुद रोहित शेट्टी ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया था.
एक चिंगारी ने जला दी थी इंपोर्टेड कार
रोहित शेट्टी ने बताया था कि फिल्मों के सेट पर स्टंट शूट करने से पहले वे गाड़ियों का पेट्रोल टैंक निकाल देते हैं. ऐसे में 'चेन्नई एक्सप्रेस' के सेट पर जब एक टैंक निकाला जा रहा था तो थोड़ा पेट्रोल लीक हो गया और वो नीचे चेसी पर आ गया था. ये एक इम्पोर्टेड कार थी, जिसमें एक रिजर्व टैंक था और इस बारे में उन्हें जानकारी नीं थी. स्टंट शूट खत्म होने के बाद जब वे आग बुझाने गए तो एक चिंगारी उड़कर कार तक चली गई और पूरी गाड़ी झुलस गई.
कार में लगी आग, अंदर ही फंस गया था ड्राइवर
'चेन्नई एक्सप्रेस' डारेक्टर ने आगे बताया था कि उस वक्त उनके ड्राइवर शंकर अन्ना कार में ही थे. जब आग लगी तो गाड़ी उल्टी थी और ड्राइवर उसमें फंस गए थे. किस्मत अच्छी थी क्योंकि उस वक्त सेट पर फायर ब्रिगेड मौजूद थी जिन्होंने आग बुझाई और कार का शीशा तोड़कर ड्राइवर को मुश्किल से बाहर निकाला. इस हादसे में रोहित शेट्टीके ड्राइवर का हाथ जल गया था. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
1 नवंबर को रिलीज होगी 'सिंघम अगेन'
वर्कफ्रंट पर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय देवगन और दीपिका पादुकोण के अलावा करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे. फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 से होगा.
ये भी पढ़ें: पूरे मुंबई में लगे थे एक्ट्रेस के बिकिनी वाले पोस्टर, फिर इस शख्स के आने की मिली खबर तो रातोरात हटवाए