Singham Again Box Office: 'सिंघम अगेन' से दीपिका पादुकोण बना सकती हैं ये नया रिकॉर्ड, बस चाहिए इतने करोड़
Singham Again Box Office Collection: दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' और 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेसफुल रही थीं. वहीं अब एक्ट्रेस सिंघम अगने से बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं.
Singham Again Box Office Collection: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अब तक के अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाकर अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. साल 2023 में शाहरुख खान स्टारर पठान में दीपिका ने लीड रोल प्ले किया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके बाद एक्ट्रेस ब्लॉकबस्टर 'जवान' में एक्स्टेंडेड कैमियो में दिखी थीं.
वहीं साल 2024 में उन्होंने 'फाइटर' और 'कल्कि 2898 AD' से फैन्स का दिल जीत लिया. ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बेहद सक्सेसफुल रही थीं. वहीं अब दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल मचा सकती हैं. इसी के साथ दीपिका पादुकोण एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती हैं.
दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ थी हिट
2024 की शुरुआत ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री के साथ हुई थी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया था. हालांकि बड़े बजट की ये फिल्म मेगा कलेक्शन करने से चूक गई थी. लेकिन फिर भी इसने घरेलू बाजार में 215 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 एडी’ रही ब्लॉकबस्टर
‘फाइटर’ के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ के साथ दीपिका ने प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. 653.21 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने सुमति उर्फ एसयूएम-80 का किरदार निभाया था और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी.
1000 करोड़ से इंच भर दूर हैं दीपिका पादुकोण!
2024 में पादुकोण की फिल्मों की कुल कमाई 868.21 करोड़ (फाइटर + कल्कि 2898 एडी) है. एक्ट्रेस अब ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी. वे रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में पहली महिला पुलिस बनेंगी. वहीं अगर सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है, तो दीपिका पादुकोण एक ही साल में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन जाएंगी! वैसे अजय देवगन और रोहित शेट्टी स्टारा फिल्म के रिलीज से पहले के बज को देखते हुए इसके ब्लॉकबस्टर बनने की काफी पॉसिबिलिटी हैं,. इसलिए इस बात की बहुत ज्यादा उम्मीद है कि दीपिका पादुकोण फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर ये उपलब्धि हासिल कर लेगी.
View this post on Instagram
शाहरुख खान है अकेले 1000 करोड़+ की कमाई करने वाले एक्टर
बता दें कि 2023 में, शाहरुख खान पठान, जवान और डंकी के साथ एक साल में 1000 करोड़+ की कमाई करने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने थे. दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन इस रेस में दूसरे एक्टर हैं. बिग बी जल्द ही वेट्टैयन में नजर आएंगे, जिससे उम्मीद है कि इससे उन्हें यह मुकाम हासिल करने में मदद मिलेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं.
'सिंघम अगेन' रिलीज डेट
वहीं सिंघम अगेन की बात करें तो ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगक श्रॉफ और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. ये फिल्म कॉप यूनिवर्स की तीसरी इंस्टॉलमेंट है.
ये भी पढ़ें: BB 18: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की टूट चुकी हैं दो शादियां, जानें क्यों दूसरी बीवी से हुआ था तलाक