Sikandar Trailer Social Media Review: किसी को आया पसंद तो किसी ने बताया सस्ती कॉपी, सलमान की 'सिकंदर' के ट्रेलर को मिले ऐसे रिव्यू
Sikandar Trailer Social Media Review: सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेल 23 मार्च को रिलीज हुआ है. जिसे लोगों के मिक्स रिव्यू मिले हैं.

Sikandar Trailer Social Media Review: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. 23 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे कुछ लोगों ने पसंद किया है तो कुछ लोगों को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था. लोगों ने इसे कॉपी तक बोल डाला है.
सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज में कुछ दिन ही बचे हैं. फिल्म का टीजर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं. अब तब फिल्म को लेकर ज्यादा बज नहीं था लेकिन अब ट्रेलर को देखकर थोड़ा सा हल्ला हो रहा है.
सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन
सिकंदर को लेकर हल्ला सोशल मीडिया पर काफी है. इसका ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने सलमान-जैकलीन का किक का और सिकंदर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- सेम सेम लेकर अलग है. एक ने लिखा- भाई, उनकी एक्टिंग तो देखो, उनकी लिप-सिंकिंग और डायलॉग डिलीवरी भी मेल नहीं खाती. किसी भी बॉलीवुड एक्टर की डायलॉग डिलीवरी सलमान खान जितनी कमाल की नहीं है. मेरे गुस्से पर मेरा फुल कंट्रोल है, गुस्से ने फुल कंट्रोल ले लिया.
Look at his acting Bro even his lip-syncing and dialogue delivery, don't match up. No Bollywood actor has such a waahyaat dialogue delivery as #SalmanKhan.
— Ahmє∂ FAN. (@srksmonster_) March 23, 2025
Mere gusse per mera full control hai phr gusse ne full control le liya 😭😂🤣 warra tatti dialogue 😭#SikandarTraiIer pic.twitter.com/RxieF47nUd
Same Same But Different ❤️🔥 #Sikandar pic.twitter.com/W0fj8GNFoh
— Neha (@Being_Nehu12) March 21, 2025
एक यूजर ने लिखा- सिकंदर निराश करना जारी रखता है, और प्रोमो से सिकंदरनाचे एक बार फिर असफल लग रहा है. वहीं कुछ लोग सिकंदर की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- ट्रेलर टीजर से शानदार है. मेगास्टार सलमान खान का स्वैग, एक्शन और लार्जर-दैन-लाइफ़ प्रेजेंस, प्योर मास सिनेमा का सबसे बेहतरीन उदाहरण है! यह एक ब्लॉकबस्टर होने जा रही है.
Trailer is better than teaser and the product looks faithful.🔥❤️#SikandarTraiIer is pure MADNESS💥💥🔥🔥@BeingSalmanKhan Megastar Salman Khan’s swag, action, and larger-than-life presence are pure mass cinema at its best! This one’s going to be a blockbuster 🙌 #… pic.twitter.com/qEEbNcZqNP
— 𝑺𝒖𝒎𝒊𝒕 𝑺𝒊𝒏𝒈𝒉 𝑹𝒂𝒋𝒑𝒖𝒕 (@BeingSumit007) March 23, 2025
Takkar mein koi nehi , picture abhi baki hai ...
— 𝘽𝙃𝘼𝙄❤𝙅𝘼𝘼𝙉 𝙙𝙚𝙫𝙤𝙩𝙚𝙚 (@WELoveuBhaijaan) March 24, 2025
Bakrapur is in danger ⚡.#SikandarTraiIer #SalmanKhan pic.twitter.com/xhYGj0PkaW
बता दें सिकंदर के ईद पर रिलीज करने की जानकारी सलमान ने पिछले साल ही दे दी थी. सलमान बीते साल ईद पर कोई फिल्म नहीं लेकर आए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























