सेट पर लेट पहुंचते हैं Salman Khan, काम को लेकर नहीं हैं सीरियस? 'सिकंदर' ने किया रिएक्ट
Sikandar Salman Khan: सिकंदर में सलमान खान नजर आ रहे हैं. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई है. फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं.

Sikandar Salman Khan: सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा हैं. फिल्म 31 मार्च को रिलीज हो गई है. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि सलमान खान अपने सेट पर लेट पहुंचते हैं और वो अपने प्रोजेक्ट को लेकर कम सीरियस हैं. अब सलमान खान ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
इंडिया टुडे से बातचीत में सलमान खान ने अपने काम को लेकर परसेप्शन को लेकर बात की है.
काम को लेकर सलमान खान नहीं हैं सीरियस?
सलमान खान ने कहा, 'मेरे सेट पर लेटे आने और काम को सीरियस न लोने को लेकर काफी स्टोरीज चल रही हैं. मैंने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं, मेरे सीनियर एक्टर्स के अलावा किसी और से ज़्यादा. अगर मैं लगातार देर से आता और जल्दी चला जाता तो क्या ये सब पाना संभव होता. 100 परसेंट अनुशासन है. पर मेरी टाइमिंग्स अलग हैं. कुछ लोग 6 बजे काम शुरू करते हैं और मैं 11.30- 12. क्योंकि मुझे और भी काम होते हैं जैसे पेपर साइन करना, कॉल करना और वर्कआउट करना. तो मुझे वापस आकर आराम करना होता है. मेरी कॉफी पीनी होती है और सीन समझना पड़ता है. रश्मिका मंदाना जानती हैं कि एक बार जब मैं सेट पर पहुंच जाता हूं, तो मैं अपनी वैन में वापस नहीं जाता. जहां भी जरूरत होती है, वहां टेंट लगा देते हैं और मैं वहीं रहता हूं.'
आगे सलमान खान ने कहा, 'मेरे कुछ दोस्त हैं जो मेरी टाइमिंग्स के बारे में बात करना पसंद करते हैं. उनके लिए ये तारीफ है, लेकिन ये लोगों को मेरे साथ काम कराने से डराता है. ये ऐसा इम्प्रेशन देता है कि मैं काम को लेकर सीरियस नहीं हूं. उन्हें लगता है कि ‘वह बस खड़ा रहता है, जाता है और अपना काम करता है.' लेकिन ये सच नहीं है. ऐसी कड़ी मेहनत होती है जो दिखती नहीं है. मैं उसे दिखाने की कोशिश नहीं करता. मैं मानसिक रूप से, मेरा दिमाग लगातार काम करता हूं, अपने सीन और इमोशन पर. एक राइटर का बेटा हूं, इसलिए सोचना और विश्लेषण करना मेरे लिए नैचुरल है.'
ये भी पढ़ें- Sikandar Review: टॉर्चर है ये सुस्त सिकंदर, भाईजान ने एक्टिंग पर एहसान कर दिया, ना दिल में आए ना समझ में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























