Box Office: सलमान खान की Sikandar इन 6 वजहों से बनेगी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म! टूट जाएंगे 'पुष्पा 2'-'दंगल' के रिकॉर्ड
Sikandar Box Office: सलमान खान की सिकंदर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है. पुष्पा 2, जवान-पठान, एनिमल और दंगल जैसी फिल्में कोसों पीछे छूट सकती हैं. जानें कैसे

Sikandar Box Office: सलमान खान की सिकंदर को लेकर आज एक बड़ा अपडेट आया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ विदेशी थिएटर्स में शुरू हो चुकी है. फिल्म का टीजर और पोस्टर लॉन्च के समय फिल्म रिलीज के मौके के बारे में तो बताया गया लेकिन तारीख के बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया.
मेकर्स ने रिलीज का मौका ईद बताया है, लेकिन डेट का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशों में टिकट बुकिंग वेबसाइट में इसकी रिलीज डेट 30 तारीख रखी बताई गई है. खैर ये अपडेट तो खुश करने वाला है ही, लेकिन इसके साथ ही सलमान के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है.
खुशखबरी ये है कि सलमान खान की सिकंदर देश की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आ सकती है और पुष्पा 2, दंगल और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकती है. ऐसा क्यों हो सकता है उसकी 6 वजहों पर नजर डालते हैं.
सलमान खान का स्टारडम
सलमान खान का स्टारडम सबसे बड़ी वजह है. उनकी पुरानी एवरेज और फ्लॉप फिल्में भी आराम से 100-200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थीं. ये उनका स्टारडम ही है कि ट्यूबलाइट और भारत-रेस 3 फिल्मों का कलेक्शन इतना ज्यादा होने के बावजूद उन्हें सलमान के स्टैंडर्ड का नहीं समझा जाता. तो अब सलमान खान जब सिकंदर जैसी फिल्म के साथ आएंगे तो ये स्टारडम उनकी फिल्म को बहुत बड़ी फिल्म बनाने में सफल हो सकता है.
एआर मुरुगदॉस की फिल्म
जितने बड़े स्टार सलमान खान हैं उतने ही बड़े डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म गजनी 2008 में आई थी. और सही मायने में देखा जाए तो 100 करोड़ क्लब की शुरुआत करने वाली यही फिल्म थी. यानी डायरेक्टर ने बॉलीवुड को उस समय की सबसे बड़ी फिल्म दी.
इसके बाद 2015 में हॉलिडे आई और वो भी सुपरहिट रही. तो दर्शकों में उनके डायरेक्शन को लेकर कोई शंका ही नहीं रही. अब उनकी 10 साल बाद कोई फिल्म आ रही है, तो एक बहुत बड़ा दर्शक वर्ग सिर्फ उनके नाम पर फिल्म देखने जा सकता है.
सलमान-मुरुगदॉस की जोड़ी ने बना दिया फिल्म को पैन इंडियन
सलमान खान की फैन फॉलोविंग हिंदी दर्शकों के बीच छुपी नहीं है. हाल में ही वो चिरंजीवी की गॉडफादर में दिखे थे. वहां के दर्शक भी उनके फैन बन चुके हैं. इसके अलावा, मुरुगदॉस को साउथ दर्शकों में वैसे भी उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. यानी एक्टर-डायरेक्टर दोनों मिलकर फिल्म को नॉर्थ और साउथ दोनों जगह पॉपुलैरिटी दिलाने का माद्दा रखते हैं.
अगर ये फॉर्मुला काम आया तो फिल्म पुष्पा 2 वाला फायदा निकाल पाने में सफल हो पाएगी. क्योंकि पुष्पा 2 ने 1234 करोड़ रुपये में से 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई तो सिर्फ हिंदी में और 400 करोड़ के आसपास की कमाई साउथ में की थी. ऐसी ही तस्वीर सिकंदर की भी हो सकती है.
मिडिल ईस्ट में सलमान की फैन फॉलोविंग और उनका हॉलीवुड प्रोजेक्ट
सलमान खान को मिडिल ईस्ट के देशों में भी खूब पसंद किया जाता है. हाल में ही वो एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट से जुड़े हैं और संजय दत्त के साथ सऊदी अरब में फिल्म की शूटिंग करके वापस लौटे हैं. यानी हॉलीवुड दर्शकों में भी उनका नाम फिर से ऊपर आ गया है.
इसके अलावा, ऐसा कम ही होता है कि किसी फिल्म की रिलीज से 1 महीने पहले ही उसकी एडवांस बुकिंग विदेशी थिएटरों में शुरू हो जाए, जैसा सिकंदर के साथ हुआ है. यानी फिल्म का हाइप ऑलरेडी विदेशी दर्शकों के बीच बन चुका है.
ओवरसीज मार्केट में है सलमान खान की मजबूत पकड़
सलमान खान की फिल्में इंडिया के साथ-साथ ओवरसीज मार्केट में भी देखी जाती हैं. सुल्तान (627.82) और बजरंगी भाईजान (921.93 करोड़) की वर्ल्डवाइड कमाई इस बात का प्रूफ भी है.
ये सब वजहें हैं कि फिल्म बाहुबली 2 (1788.06 करोड़), पुष्पा 2 (1871 करोड़) और दंगल (2070 करोड़) जैसी फिल्मों को आराम से पीछे कर सकती है.
रश्मिका मंदाना हैं लकी चार्म
सही मायने में देखें तो रश्मिका मंदाना इस फिल्म के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं क्योंकि उनके पास भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्में रही हैं. एनिमल (915 करोड़) और पुष्पा 2 (1871 करोड़) के बाद अब वो छावा में आ रही हैं तो उनका लक फिल्म के लिए सबसे बड़ी चीज साबित हो सकती है.
हालांकि, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात पर भी निर्भर करता है कि फिल्म कैसी होगी. अगर फिल्म को दर्शकों और रिव्यूवर्स दोनों के अच्छे रिव्यू मिले, तो फिल्म की बंपर ओपनिंग के बाद भी फिल्म हर दिन ओपनिंग जैसी कमाई कर पाएगी. फिल्म की कमाई वर्ड ऑफ माउथ पर भी डिपेंड करेगी. ये तो फ्यूचर बताएगा कि फिल्म इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाती है या नहीं, लेकिन उम्मीद तो यही की जा सकती है.
और पढ़ें: Box Office: सलमान खान की 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानें ईद पर कितना कमाएगी फिल्म
टॉप हेडलाइंस

