Yodha Teaser: योद्धा का दमदार टीजर हुआ रिलीज, हाथ में बंदूक लिए जबरदस्त एक्शन मोड में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा
Yodha Teaser: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मचअवेटेड फिल्म 'योद्धा' का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. हाथों में बंदूक लिए सिद्धार्थ आतंकियों के साथ जमकर मार-धार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Yodha Teaser: सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछले लंबे समय से अपनी मचअवेटेड फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में 13 हजार फीट की ऊंचाई से दुबई में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया था. वहीं अब मेकर्स दमदार एक्शन सीक्वेंस के साथ फिल्म का टीजर जारी कर दिया है.
योद्धा का दमदार टीजर हुआ रिलीज
वहीं इस टीजर को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि 'हमने उड़ान भर दी है.. आप सभी इस हाई-ऑक्टेन एक्शन के लिए तैयार हो जाइए...'
View this post on Instagram
वहीं टीजर की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा फूल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. हाथों में बंदूक लिए सिद्धार्थ आतंकियों के साथ जमकर मार-धार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे एक आर्मी ऑफिसर के किरदार नजर आ रहे हैं, जहां वह अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फैंस को एक्टर का ये धांसू अवतार खूब पसंद आ रहा है. वहीं टीजर को भी दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ये फिल्म हिस्ट्री बनाने वाली है. तो किसी अन्य यूजर ने टीजर को सुपरहिट बताया है.
फिल्म की कहानी
बता दें कि फिल्म में एक ऐसा योद्धा की कहानी दिखाई गई है, जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ता है और प्लेन मैं मौजूद सभी पैसेंजर को सही सलामत वापस लेकर आता है. वहीं इस योद्धा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे, जो एक सोल्जर की भूमिका निभाएंगे.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं इस फिल्म के पहले 'शेरशाह' में सिद्धार्थ एक सोल्जर की भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में फैंस अपने चहेते सितारे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. बता दें कि इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं,. वहीं इन दोनों के अलावा योद्धा में राशि खन्ना भी अहम भूमिका में हुए नजर आने वाली हैं.बता दें कि ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Sonarika Bhadoria Wedding: लाल जोड़े में दुल्हन बनीं सोनारिका भदौरिया, टीवी की पार्वती की शादी की पहली झलक आई सामने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























