Pathaan बायकॉट करने वालों के सिद्धार्थ आनंद ने लिए मजे, बोले- वे भी फिल्म एंजॉय कर रहे होंगे
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है. यह बॉक्स ऑफिस पर रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है.

Siddharth Anand on Pathaan Boycott: बॉक्स ऑफिस पर पठान के धमाल को देखकर यह बात साबित हो चुकी है कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद में कुछ खास बात जरूर है. एक जमाने में रोमांटिक फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ जासूसों की दुनिया को इस अंदाज में छुआ कि धमाल मच गया. अब उन्होंने पठान में अपना कमाल दिखाया और फिल्म पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है. दरअसल, उन्होंने एक ऑनलाइन पोर्टल को इंटरव्यू दिया और उन्होंने पठान का बायकॉट करने वालों के मजे ले लिए.
'मैं अभी रेस में हूं'
सिद्धार्थ आनंद से पूछा गया कि इस वक्त आपको बॉलीवुड का सबसे बड़ा डायरेक्ट बताया जा रहा है. यह सुनकर आपको कैसा लगता है? सिद्धार्थ ने कहा, 'मैं तो बहुत छोटा शख्स हूं. जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो इस वक्त को एंजॉय करता हूं. इस वक्त कुछ नए रिकॉर्ड रोज बन रहे हैं, लेकिन मैं अभी फिनिश लाइन तक नहीं पहुंचा हूं. मैं अब भी रेस में हूं.'
पठान रिलीज से पहले कैसी थी हालत?
पठान रिलीज होने से पहले की हालत के सवाल पर सिद्धार्थ ने कहा, 'पठान रिलीज होने से पहले वाली रात काफी उलझन वाली थी. मैं बेहद बेचैन था. मैं पूरी रात सो नहीं पाया. मुझे सुबह छह बजने और दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार था. हालांकि, उनसे पहले मैं अपने दोस्तों, कास्ट एंड क्रू और बाकी सभी लोगों को फिल्म दिखा चुका था और उन्हें फिल्म काफी पसंद आई थी. वे सभी फिल्म का हिस्सा थे तो उनकी प्रतिक्रिया को मैं एकतरफा मान रहा था. ऐसे में वह रात काफी अलग थी.'
बायकॉट के मसले पर कही यह बात
सिद्धार्थ आनंद ने बायकॉट पठान के मसले पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने बायकॉट को पूरी तरह गलत बताया. उन्होंने कहा कि यह एकदम गैरजरूरी था. इसने मुझे काफी परेशान किया, लेकिन हमें यकीन था कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है. ऐसे में लोगों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी. हमें इस पर पूरा विश्वास था. मेरा कहना था कि इस फिल्म का बायकॉट करने वाले पहले मूवी देखें, उसके बाद ही कोई फैसला करें. मुझे पूरा यकीन है कि पठान का बायकॉट करने वाले भी इस फिल्म को एंजॉय कर रहे होंगे.
ये भी पढ़ें: जब माधुरी की वजह से अपने जिगरी दोस्त 'टाइगर' पर शक करने लगे थे 'पठान', इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें ये फिल्म
Source: IOCL





















