शुभमन गिल ने सारा अली खान को किया था डेट? अवनीत कौर से रिश्ते का सच भी क्रिकेटर ने खुद बताया
Shubman Gill On Dating Sara And Avneet: शुभमन गिल का नाम सारा अली खान और अवनीत कौर संग जुड़ चुका है. एक बार सारा और क्रिकेटर ने अपने रिलेशनशिप रूमर्स पर खुलकर बात की थी.

क्रिकेटर शुभमन गिल एक बार फिर अपने अफेयर को लेकर खबरों में आ गए हैं. कभी उनका नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है तो कभी एक्ट्रेसेस के साथ. शुभमन का नाम पहले कई हसीनाओं के साथ भी जुड़ चुका है. उनके सारा अली खान और अवनीत कौर को डेट करनी की खबरें भी सामने आई थीं. इन अफवाहों पर सारा अली खान ने सफाई दी थी और क्रिकेटर संग अफेयर का सच बताया था.
इसके अलावा सारा अली खान ने भी शुभमन गिल को डेट करने की अफवाहों को खारिज किया था. 'कॉफी विद करण' में क्रिकेटर संग रिलेशनशिप में होने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा था- 'दोस्तों, आपने सारा को गलत समझा है. सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा है.'
जब शुभमन गिल ने कंफर्म की थी 'सारा' संग डेटिंग की बात
हालांकि सोनम बाजवा के साथ पंजाबी टॉक शो 'दिल दियां गल्लां' में शुभमन गिल ने सारा के साथ रिश्ते में होने की बात मानी थी. सारा को डेट करने के सवाल पर क्रिकेटर ने कहा था- 'शायद.' जब सोनम ने कहा- 'सारा का सारा सच बोलो', तो शुभमन ने जवाब दिया था- 'सारा दा सारा सच बोल दिया.'
सारा और अवनीत संग रिश्ते पर शुभमन गिल ने दी थी सफाई
हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने अपने रिलेशनशिप रूमर्स पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ने वाली कई अफवाहें और अटकलें लगाई गई हैं. और कभी-कभी, ये बहुत फनी लगता है कि मैंने उस इंसान को अपने जिंदगी में कभी देखा या मिला ही नहीं.'
'किसी के साथ रिश्ता बनाने के लिए समय ही नहीं'
शुभमन गिल ने कहा था- 'फिलहाल, मैं अपने प्रोफेशनल करियर में जो करना चाहता हूं, उस पर पूरी तरह फोकस कर रहा हूं. मेरी जिंदगी में किसी के साथ रहने की कोई जगह नहीं है. तीन सौ दिन, हम सड़क पर हैं, कहीं न कहीं सफर कर रहे हैं. इसलिए, किसी के साथ रिश्ता बनाने के लिए समय ही नहीं मिल रहा है.'
View this post on Instagram
एक साथ स्पॉट हुए सारा और शुभमन
बता दें कि शुभमन गिल का नाम अब लंबे समय से सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा है. हाल ही में क्रिकेटर को सारा के साथ एक ही इवेंट में स्पॉट किया गया था जिसके वीडियो और तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























