हॉरर-कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगे श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव
श्रद्धा कपूर ने ट्वीट में इस बात को लेकर खुशी जाहिर की है कि वो बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार राजकुमार राव के साथ काम करने वाली हैं.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. श्रद्धा ने बुधवार को ट्वीट किया, "मैं यह बताते हुए बहुत उत्साहित हूं कि मैं पहली बार अपने पसंदीदा अभिनेता राजकुमार राव और हास्यप्रद निर्देशक जोड़ी राज और डीके के साथ अपनी तरह की पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम करूंगी."
फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. इसका निर्देशन राज और डीके करेंगे. इससे पहले वे 'शोर इन द सिटी', 'गो गोआ गॉन', 'हैप्पी एंडिंग' और 'ए जेंटलमेन' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
Very excited to share that I’ll be working with 1 of my favourite actors @RajkummarRao & the hilarious director duo Raj & DK for a 1st of its kind horror-comedy!🙃 @MaddockFilms
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) December 6, 2017
इस फिल्म की और किसी जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















