'तैमूर' विवाद पर बोले शेखर सुमन, 'मां-बाप चाहें तो 'क्रूर', 'भ्रष्टाचारी' नाम भी रखें, ये उनका निजी मामला'

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है. जैसे ही इन दोनों सितारों ने बयान जारी करके अपने बेटे का नाम बताया इस पर कंट्रोवर्सी हो गई. सोशल मीडिया पर कई बड़े लोगों से लेकर आम लोगों तक ने इस नाम को लेकर कड़ा विरोध जताया है. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अभी तक इस पर अपनी राय नहीं दी है. सभी ने करीना और सैफ को बधाई दी है लेकिन नाम पर कोई राय जाहिर नहीं की है.
अब टीवी और बॉलीवुड जगत के मशहूर एक्टर शेखर सुमन ने इस विवाद पर कहा है कि ये करीना और सैफ का निजी मामला है. इस विवाद पर व्यंगात्मक लहजे में कल शेखर सुमन ने एबीपी न्यूज़ से कहा, “ये एक निजी बात है. जो 'क्रूर' रखना चाहता है, 'अत्याचारी' रखना चाहता है, 'भ्रष्टाचारी' रखना चाहता है, वो मां-बाप हैं वो रखें. इसमें उनकी खुशी है, हम कौन होते हैं बोलने वाले.”
ये बातें शेखर सुमने ने इस नाम का विरोध किया है या समर्थन ये तो आप नीचे वीडियो देखकर खुद समझिए. यहां देेखें
आपको बता दें कि पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक और लेखक तारिक फतेह ने भी करीना के बेटे का नाम तैमूर रखने पर विरोध जताया है.
यह भी पढ़ें और देखें- करीना और तैमूर से मिलने हॉस्पिटल पहुंचा पूरा ‘कपूर’ और ‘पटौदी’ खानदान, देखें Pics सोशल मीडिया पर वायरल हो रही करीना और उनके बच्चे की पहली तस्वीर FAKE है! करीना के बेटे के नाम पर तारिक फतेह ने उठाया सवाल, उमर अबदुल्ला ने भी रखी राय देखें, करीना के छोटे नवाब तैमूर अली खान की ‘शाही’ नर्सरी की पहली झलक!You're happy Kareena and Saif named their son Timur, a man who committed a genocide of Hindus in India? What is wrong with u @KaranJohar? https://t.co/UsiwuqdZvB
— Tarek तारिक Fatah (@TarekFatah) December 20, 2016
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























