Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला की मौत, कार्डिएक अरेस्ट बनी वजह
Shefali Jariwala Passed Away: 'कांटा लगा' गाने से फेमस हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई है. उनके अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने की वजह से फैंस बेहद दुखी हैं.

Shefali Jariwala Passed Away: 'कांटा लगा' फेम और 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है. उनकी बॉडी अभी कूपर हॉस्पिटल में है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने हॉस्पिटल के रिसेप्शनिस्ट के हवाले से लिखा है कि एक्ट्रेस को 27 की रात दिल का दौरा पड़ा और अब वो नहीं रहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें उनके हसबैंड और एक्टर पराग त्यागी तुरंत हॉस्पिटल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शेफाली के अचानक इस तरह से दुनिया छोड़कर जाने की वजह से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
हसबैंड पराग त्यागी दिखे हॉस्पिटल में
शेफाली जरीवाला के हसबैंड का वीडियो कूपर हॉस्पिटल से आया है जिसमें वो कार में बैठे और टूटे हुए नजर आ रहे हैं. कार में अंदर बैठे पराग अपना दुखी चेहरा हाथ से ढकने की कोशिश करते दिखे.
सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि
सिंगर राहुल वैद्य ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस की फोटो लगाकर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है, 'रेस्ट इन पीस शेफाली आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गईं.'

सिंगर मीका सिंह ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'मैं बहुत शॉक्ड और दुखी हूं, हमारी प्यारी स्टार और एक अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गई.'

'कांटा लगा' गाने से हुई थीं फेमस
शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में आए 'कांटा लगा' गाने से घर-घर तक अपनी पहचान बना ली थी. इस रीमिक्स सॉन्ग को लोग आज भी सुनते हैं. इसके बाद शेफाली अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ साल 2004 की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी दिख चुकी हैं.
View this post on Instagram
'बिग बॉस 13' में भी दिख चुकी हैं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन में भी कंटेस्टेंट बनकर आ चुकी हैं. इसी सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला भी थे और वो भी अपने फैंस को दुखी छोड़कर ऐसे ही चले गए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























