Pathaan : फिल्म की रिलीज से पहले हुई सीक्वल की चर्चा, शाहरुख खान ने कहा 'तुरंत काम शुरू कर देंगे'
Pathaan Sequel: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का टीजर जब से रिलीज हुआ है, फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म के सीक्वल की भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

Shahrukh Khan's Reaction On Pathaan Sequel: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का जब से टीजर सामने आया है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर बज़ बनना शुरू हो गया है. फैंस फिल्म की रिलीज का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर किंग खान की ओर से तोहफे के रूप में हर किसी को फिल्म का टीजर देखना नसीब हुआ और अब फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके सीक्वल की भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
शाहरुख ने दिया 'पठान 2' का इशारा
हाल ही में शाहरुख खान ने टीजर लॉन्च इवेंट भी अटेंड किया था, जहां उन्होंने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया. इसी बातचीत में उन्होंने फैंस से कहा कि 'आप लोग दुआ करो कि 'पठान' का सीक्वल बन जाए. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि सबको ये पसंद आए. हम सबने फिल्म पर बहुत मेहनत की है और दीपिका, जॉन, सिद्धार्थ और आदि (आदित्य चोपड़ा) के लिए, मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग दुआ करेंगे कि फिल्म बेहद शानदार हो और इसका सेकंड पार्ट भी बने. ऐसा होता है तो हम तुरंत दूसरे पार्ट पर काम करना शुरू कर देंगे'.
कब रिलीज होगी पठान?
'पठान' के टीजर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स की एक वजह यह भी है कि किंग खान लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में उनका एक्शन अवतार देखने मिलेगा. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अब उनकी वापसी कितनी अच्छी और तगड़ी होती है इसका खुलासा फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा. 'पठान' के अलावा अगले साल शाहरुख की 'जवान' और 'डंकी' भी रिलीज होनी है. जहां 'जवान' में वो एक बार फिर से जोरदार एक्शन करते दिखने वाले हैं, वहीं 'डंकी' एक सोशल ड्रामा है.
यह भी पढ़ें- Twinkle Khanna ने लंदन से शेयर किया अपना हैलोवीन लुक, फैंस से पूछा ऐसा सवाल कि सोचने पर मजबूर हो गए सब
Source: IOCL





















