पाकिस्तान से है Shahrukh Khan का कनेक्शन, वायरल हो रहे पुराने वीडियो में बोले- वो अच्छे पड़ोसी हैं
Shahrukh Khan Viral Video: शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पाकिस्तान के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

Shahrukh Khan Viral Video: एक्टर शाहरुख खान अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने मेट गाला में डेब्यू किया था. शाहरुख खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पाकिस्तान के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. पुराने वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान को अच्छा पड़ोसी बताया. शाहरुख ने ये भी बताया कि उनका परिवार पाकिस्तान है.
वायरल वीडियो में शाहरुख खान ने कहा ये
शाहरुख खान पुराने वीडियो में बोल रहे हैं, 'दोनों साइड के अपने प्वॉइंट हैं. तो चलिए इसे आसान करते हैं. ईमानदारी से कहूं तो मेरा परिवार पाकिस्तान से है. मेरे पिता का जन्म वहां हुआ था. उनकी फैमिली वहां से है. पाकिस्तान अच्छा पड़ोसी है. हम अच्छे पड़ोसी हैं. चलिए एक-दूसरे से प्यार करते हैं.'
पाकिस्तान में पढ़े हैं शाहरुख के पिता
बता दें कि शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता मीर ताज मोहम्मद 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान दिल्ली आ गए थे. शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद का जन्म पार्टीशन से पहले पेशावर में हुआ था. मीर ताज मोहम्मद ने पेशावर के Edwards College से पढ़ाई की थी. इस कॉलेज से ही पृथ्वी राज कपूर भी पढ़े हैं. मीर ताज मोहम्मद फ्रीडम फाइटर थे.
शाहरुख खान के चाचा गुलाम मोहम्मद गामा फ्रीडम फाइटर थे. वो पाकिस्तान में ही रह गए थे. उनके चाचा की फैमिली पेशावर में ही रहती है.
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वो डंकी में नजर आए थे. डंकी को राजकुमार हिरानी ने बनाया था. फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. 2023 में ही उनकी पठान और जवान भी रिलीज हुई थी. जवान और पठान में वो एक्शन करते नजर आए थे. शाहरुख खान ने सलमान की टाइगर 3 में भी कैमियो किया था.
ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव पर पोस्ट करना सोनी राजदान को पड़ा भारी, बेटी आलिया की नागरिकता पर उठे सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















