एक्सप्लोरर
आलिया भट्ट के साथ की इस फिल्म को अपने करियर से हटाना चाहते हैं शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने कहा कि उन्होंने 'कुछ बेहद ही घटिया किस्म की फिल्में' की हैं और यदि वह अपने करियर से मिटा सकते तो 'शानदार' को मिटा देते. एक बयान में कहा गया कि जब शाहिद जूम के शो 'बॉय इन्वाइट ओनली' में आए तो उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए.

शाहिद कपूर ने कहा कि उन्होंने 'कुछ बेहद ही घटिया किस्म की फिल्में' की हैं और यदि वह अपने करियर से मिटा सकते तो 'शानदार' को मिटा देते. एक बयान में कहा गया कि जब शाहिद जूम के शो 'बॉय इन्वाइट ओनली' में आए तो उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए.
इस शो में वह अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' की को-स्टार कियारा आडवाणी संग नजर आए. शाहिद के करियर के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, "वह 'शानदार' का प्रशंसक नहीं है."
शाहिद ने इस पर हांमी भरते हुए कहा, "अगर मुझसे हो पाता तो मैं 'शानदार' को अपने करियर से मिटा देता. उनकी पीढ़ी का कोई भी कलाकार यह दावा नहीं कर सकता कि एक खराब फिल्म ने इस वजह से अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि वे उसमें थे. मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसक काफी वफादार हैं और अपने जिंदगी के हर दिन मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने कुछ बेहद ही घटिया किस्म की फिल्में की हैं."
वहीं, अपनी हालिया रिलीज को लेकर शाहिद ने हाल ही में कहा था कि बॉलीवुड के सभी एक्टर्स इस प्रकार के किरदार नहीं प्ले कर सकते. शाहिद ने कहा, ‘‘ किसी और में इन किरदारों को निभाने की हिम्मत नहीं थी. चूंकि मैं अपने पिता (पंकज कपूर) पर गया हूं, तो मुझे लगता था कि खामियों से भरा किरदार निभाने की जरूरत है.’’
शाहिद का मानना है कि हालांकि खामियों से भरे किरदारों (नायक) को लेकर धारणा बदल रही है क्योंकि अब कई अभिनेता ऐसे किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि साल 2015 में आई फिल्म 'शानदार' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. हालांकि इसमें शाहिद के अलावा पंकज कपूर, आलिया भट्ट जैसे कलाकार भी थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL