एक्सप्लोरर
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘ज़ीरो’ से इस फिल्म की होगी टक्कर
माना जा रहा है कि शाहरुख की यह फिल्म साल के अंत में रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. लेकिन अब इस फिल्म को अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ से टक्कर मिलने वाली है.

मुंबई: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘जीरो’ इस साल के आखिर में 21 दिसबंर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही निर्देशक आनंद एल राय इसके दो प्रमोशनल टीज़र जारी कर चुके हैं. माना जा रहा है कि शाहरुख की यह फिल्म साल के अंत में रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. लेकिन अब इस फिल्म को अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ से टक्कर मिलने वाली है. दरअसल अनुपम खेर ने ट्विटर यूज़र के एक सवाल के जवाब में इस बात की जानकारी दे दी है कि उनकी फिल्म 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है. अब इसी दिन ‘ज़ीरो’ को भी रिलीज़ होना है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की टक्कर देखना दिलचस्प होगा.
गौरतलब है कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही रणवीर कपूर स्टारर ‘सिंबा’ भी पहले 21 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ से टक्कर को देखते हुए इसकी तारीख बढ़ाकर 28 कर दी गई. बता दें कि अनुपम खेर फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म संजय बारु की किताब पर आधारित है.21st Dec, 2018.:) https://t.co/JzYl3RXUVR
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 11, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL























