रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की शादी में नाचेंगे Shah Rukh Khan, आईपीएल की परफॉर्मेंस देख किया था वादा
Shah Rukh Khan: केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से शादी होने वाली है. वहीं रिंकू सिंह की शादी में शाहरुख खान के डांस करने की उम्मीद है.

Shah Rukh Khan Dance In Rinku Singh Marriage: आईपीएल 2023 में अपनी तूफानी पारी से चर्चा में आए क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी जीवन संगिनी मछलीशहर की सांसद और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता प्रिया सरोज होंगी. इस जोड़ी की शादी की तारीख तय हो गई है. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी में राजनीति से लेकर क्रिकेट जगत और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है.
इस जोड़ी की शादी में केकेआर के मालिक और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हो सकते हैं. ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख खान रिंकू की शादी में शामिल ही नहीं होंगे बल्कि उनके खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए अपने वादे के मुताबिक डांस भी करेंगे.
5 छक्कों के बाद किया था शाहरुख खान ने वादा...
ये आईपीएल 2023 की बात है जब रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. उनकी इस धुआंधार पारी ने उन्हें नेशनल सेंसेशन बना दिया था और खुद शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया था. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान रिंकू ने खुलासा किया कि शाहरुख ने कहा था, "लोग मुझे शादियों में आमंत्रित करते हैं, लेकिन मैं आमतौर पर नहीं जाता. आपकी शादी अलग होगी- मैं आपकी शादी में आकर नाचूंगा."
View this post on Instagram
क्या शाहरुख वाकई डांस करने जा रहे हैं?
अगर शाहरुख खान अभिनय के अलावा किसी एक चीज के लिए जाने जाते हैं, तो वह है अपनी बात पर कायम रहना. ऐसे में अपने वादे के मुताबिक किंग खान के रिंकू सिंह की शादी में शामिल होने की पूरी उम्मीद है. वैसे भी शाहरुख खान के लिए उनकी टीम केकेआर उनके परिवार से कम नहीं है. वहीं किंग खान से जब एक्स पर एक फैन ने रिंकू सिंह को लेकर सवाल किया था जो सुपरस्टार ने कहा था वो बच्चा नहीं है बाप है बाप. ये बात साफ दिखाती है कि केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह के साथ शाहरुख खान का खास बॉन्ड है. ऐसे में शाहरुख का शादी में शामिल होना महज एक अफवाह नहीं है. यह एक ऐसा वादा है जिसे पूरा होते देखने के लिए फैंस भी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब है रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी?
बता दें कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज 8 जून को लखनऊ के एक होटल में रिंग सेरेमनी करेंगे. इसके बाद 18 नवंबर को ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध जाएगी.
शाहरुख खान वर्क फ्रंट
इस बीच शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में वे अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें:-एक साल फिल्मों से क्यों दूर रहे पंकज त्रिपाठी, क्यों एक भी फिल्म नहीं की साइन? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह
Source: IOCL






















