'पठान' देखते हुए फैंस ने थिएटर में जलाए ताबड़तोड़ पटाखे... शाहरुख-सलमान को देख बेकाबू हुई भीड़, देखें वीडियो
Pathaan Theater Reaction Video: फिल्म 'पठान' में भी शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी देखकर पब्लिक पागल हो गई है. सोशल मीडिया पर फैंस का एक थिएटर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Pathaan Fans Reaction Video: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी ने सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा दिया है. हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' (Pathaan) में शाहरुख और सलमान लंबे समय बाद एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आए. ऐसे में फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. पठान देखते हुए शाहरुख और सलमान के फैंस ने थिएटर में पटाखे तक फोड़ दिए हैं.
SRK और भाईजान को साथ देख पागल हुई पब्लिक
करीब 20 साल पहले करण-अर्जुन में शाहरुख औऱ सलमान की जोड़ी ने धमाल मचाया था. इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. 'पठान' देखते हुए सलमान के कैमियो के बाद पब्लिक पागल हो गई है. फिल्म में सलमान खान ने 'टाइगर' का रोल किया है, जिसे देख भाईजान के फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ फैंस ने तो फिल्म देखते हुए थिएटर में ही पटाखे फोड़ डाले.
वायरल हो रहा है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थिएटर के अंदर फिल्म देख रहे फैंस शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देखते ही पटाखे फोड़ते नजर आ रहे हैं. सिनेमाहॉल में गजब की हूटिंग और नारेबाजी हो रही है. सब पठान और भाईजान कहकर शोर मचा रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है.
And that craze
— Mubashshir Mk (@MoMubashshir001) January 29, 2023
Wait what 😮 it’s cracker’s #PathaanCollection #PathaanMovie #PathaanReview #ShahRukhKhan𓀠 #srk #pathaan pic.twitter.com/fFUycEQcKc
हालांकि ये पहली बार नहीं है पठान रिलीज के बाद से ही फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे थे. थिएटर में शाहरुख के फैंस कू-कूदकर डांस करके नजर आ रहे थे. क्या बच्चे क्या बूढ़े हर कोई पठान देखकर खुशी से झूम उठा है.
200 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'पठान'
पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तीन दिन में ही वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ की कमाई कर डाली है. रिलीज के दिन 25 जनवरी को फिल्म ने ऑल इंडिया में 56.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन पूरे भारत में 68 करोड़ रुपये कमाये थे. 'पठान' ने ऑल इंडिया में 221.25 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए साउथ की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ' के रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला है. साथ ही बॉलीवुड के सूखे को भी खत्म कर दिया है.
यह भी पढ़ें- 200 करोड़ के क्लब में 'पठान' की धांसू एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन कमाए इतने करोड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















