फिल्म की शूटिंग के दौरान जब Sharmila Tagore को चौकीदार के कमरे में पड़ा था रुकना, सिमी ग्रेवाल को मिला था बंगला
Sharmila Tagore News: शर्मिला टैगोर ने सत्यजीत रे की अरण्येर दिन रात्रि में काम किया था. ये फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल के कांस क्लासिक सेक्शन में स्क्रीन हुई.

Sharmila Tagore News: फिल्ममेकर सत्यजीत रे की 1970 में आई फिल्म अरण्येर दिन रात्रि चर्चा में बनी है. फिल्म कांस फिल्म फेस्टिव में कांस क्लाकिस सेक्शन में स्क्रीन हुई. फिल्म में सौमित्र चटर्जी, सुभेंदु चटर्जी, समित भांजा, रबी घोष, शर्मिला टैगोर, काबेरी बोस, सिमी ग्रेवाल और अपर्णा सेन जैसे स्टार्स नजर आए थे. सिमी ग्रेवाल और शर्मिला टैगोर कांस फिल्म फेस्टिवल में भी पहुंचे.
जब शर्मिला टैगोर को मिली सत्यजीत रे की फिल्म
हाल ही में इस फिल्म को लेकर शर्मिला टैगोर ने बात की. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में शर्मिला टैगोर ने कहा, 'सत्यजीत रे ने मुझसे पूछा कि तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? मुझे एक महीने के लिए तुम चाहिए फिल्म के लिए. मई महीने में. मैंने बिना सोचे हां बोल दिया. फिर मैंने फोन रखा और कहा हे भगवान मैं तो शक्ति सामंत को कमिट किया हुआ है वो मई महीने में 'मेरे सपनों की रानी' कर रहे थे.'
आगे शर्मिला ने कहा, 'उस वक्त राजेश खन्ना बहुत बिजी थे. वो 12 प्रोड्यूसर्स के साथ काम करने वाले थे. उन्होंने सभी को डेट हुई थी. मैंने शक्ति जी से कहा कि मुझे ये फिल्म करनी है. कैसे भी करके मैंने उन्हें मनाया और सत्यजीत रे के साथ काम किया.'
बता दें कि शर्मिला ने सत्यजीत रे की फिल्म अप्पू संसार से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसीलिए वो सत्यजीत रे को मना नहीं करना चाहती थी.
चौकीदार के कमरे में रुकी थी शर्मिला टैगोर
शर्मिला ने आगे कहा, 'जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो हम सभी अलग-अलग जगह रह हे थे क्योंकि जगह की कमी थी. सिमी ग्रेवाल, काबेरी बोस पड़ोस के गांव में एक बंगले में रुके थे. सत्यजीत रे और सौमित्र चटर्जी अलग जगह रुके थे. मैं, समित भांजा, सुभेंदु चटर्जी, रबी घोष दूसरी जगह रुके थे. मैं चौकीदार के कमरे में रुकी थी. वहां एक वॉटर कूलर था. उस वक्त बहुत गर्मी थी. आप इमेजिन भी नहीं कर सकते कि कितनी गर्मी थी. हम सिर्फ सुबह 5.30 से 9 बजे तक और शाम में 3 बजे से 6 बजे तक शूट करते थे. बाकी के समय हम सिर्फ बॉन्ड बना रहे थे. हम अच्छे दोस्त बन गए थे. वो बहुत मुश्किल जगह थी.'
ये भी पढे़ं- तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद खुश हैं विजय वर्मा, मुंबई के इस आलीशान फ्लैट में हुए शिफ्ट
Source: IOCL






















