Satish Kaushik Last Rites: अनुपम खेर से लेकर जावेद अख्तर तक, सतीश कौशिश को नम आंखों से विदा करने पहुंचे ये सितारे
Satish Kaushik Last Rites: सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर पर सितारों की कतार लग गई है. जावेद अख्तर, अर्जुन कपूर, फरहान अख्तर जैसे सितारे पहुंचे हैं.

Satish Kaushik Last Rites: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक की वजह से दिल्ली में निधन हो गया है. इस बुरी खबर ने हर किसी की आंखें नम कर दी है. वहीं, सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर अब मुंबई पहुंच गया है. अगले कुछ समय में एंबुलेंस से उनका शव मुंबई वाले घर पर पहुंच जाएगा. सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने के लिए इंडस्ट्री के तमाम सितारे उनके घर पर पहुंच रहे हैं.
सतीश कौशिक के घर के बाहर स्पॉट हुए बोनी कपूर
प्रोड्यूसर बोनी कपूर, सतीश कौशिक के मुंबई वाले घर पर पहुंचे हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सफेद कुर्ता-पयजामा में कार से उतरते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा जावेद अख्तर बेटे फरहान अख्तर के साथ सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. वहीं, अनुपम खेर भी नजर आए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे ये सितारे
ईशान खट्टर मां के साथ सतीश कौशिक के घर के बाहर स्पॉट हुए. वहीं, 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट रह चुकीं सौंदर्या शर्मा भी नजर आईं. इसके अलावा बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी सतीश कौशिक के घर के बाहर दिखीं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कार से उतरते हुए दिखीं. वहीं, अर्जुन कपूर, संजय कपूर और माहीप कपूर भी स्पॉट हुए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए थे सतीश कौशिक
बताते चलें कि सतीश कौशिक पिछली बार फिल्म छतरीवाली में नजर आए थे, जिसमें रकुल प्रीत सिंह ने लीड रोल निभाया था. बतौर डायरेक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज थी, जिसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए थे.
View this post on Instagram
सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म इमरजेंसी है, जिसमें वह दिवंगत पॉलिटिशियन जगजीवन राम के किरदार में नजर आएंगे. अफसोस की बात ये है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया.
Source: IOCL





















