क्या सलमान खान ने मारा था सतीश कौशिक को थप्पड़? 'तेरे नाम' के सेट पर हुआ था हादसा, जानें किस्सा
Satish Kaushik Got Slapped By Salman Khan: सलमान खान ने कथित तौर पर दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को थप्पड़ मारा था. तेरे नाम के सेट पर दोनों के बीच विवाद हो गया था.
Satish Kaushik Got Slapped By Salman Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान का कई सेलेब्स के साथ पंगा रहा है. विवेक ओबेरॉय संग उनका झगड़ा और दुश्मनी जगजाहिर है. वहीं खुद से उम्र में कई साल बड़े मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई को सलमान खान थप्पड़ तक जड़ चुके हैं.
सलमान की बॉलीवुड के और भी कई पॉपुलर सितारों संग लड़ाई हुई है. वहीं एक बार सलमान खान ने दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को भी कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था. ये हादसा सलमान और सतीश की एक सुपरहिट फिल्म के सेट पर हुआ था. तब सलमान और सतीश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
'तेरे नाम' के सेट पर हुआ था झगड़ा
'तेरे नाम' सलमान खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने सलमान के करियर को एक नई दिशा दी थी. सलमान के साथ फिल्म में लीड रोल एक्ट्रेस भूमिका चावला ने निभाया था. जबकि रवि किशन भी फिल्म का हिस्सा थे. तीनों सितारों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
View this post on Instagram
सलमान और भूमिका चावला की इस फिल्म की सक्सेस के पीछे सतीश कौशिक का भी बड़ा हाथ था. दरअसल 'तेरे नाम' को सतीश कौशिक ने ही डायरेक्ट किया था. एक दिन सेट पर शूटिंग के दौरान सलमान खान और सतीश कौशिक के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि सलमान ने गुस्से में सतीश को थप्पड़ मार दिया था.
सतीश कौशिक ने किया था विवाद से इनकार
दूसरी ओर इस मामले को लेकर सतीश कौशिक ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका और सलमान का कोई विवाद नहीं हुआ है. सतीश ने ये भी कहा था कि सलमान और उनके रिश्ते बेहद अच्छे है तब ही तो 90 दिनों में ही उन्होंने 'तेरे नाम' की शूटिंग खत्म कर ली थी.
2023 में हो गया था सतीश का निधन
सतीश कौशिक एक बेहतरीन एक्टर होने की साथ ही शानदार डायरेक्टर भी थे. उन्होंने अपने करियर में 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'राम लखन', 'साजन चले ससुराल' और 'दीवाना मस्ताना' सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. 66 साल की उम्र में सतीश का 9 मार्च 2023 को निधन हो गया था.