Viral Video: 'सात संदर पार' गाने पर डांस कर सारा अली खान ने लगाई आग
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंग की बेटी सारा अली खान शनिवार रात एक वेडिंग रिसेप्शन में गई. इस पार्टी से सारा अली खान का वीडियो वायरल हो गया है चजिसमों वो 'सात समंदर पार' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंग की बेटी सारा अली खान शनिवार रात एक वेडिंग रिसेप्शन में गई थीं. यहां उन्होंने अपने लुक्स और अदाओं के साथ-साथ अपने डांस से पूरी महफिल सजा दी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सारा 'सात समंदर पार' गाने पर बेहद जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. सारा ने अपने बेहतरीन डांस से साफ कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं.
Photos: सोनम कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक, कल रात इस रिसेप्शन में नजर आए ये बॉलीवुड सितारें
इस रिसेप्शन पार्टी में सारा सफेद रंग की साड़ी में बला सी खूबसूरत नजर आ रही थीं. इसके साथ ही अपने लटके-झटकों से ऑडियंस का दिल जीतती दिखाई पड़ रही हैं. यह वीडियो फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन का है. इस पार्टी में और भी कई स्टार्स मौजूद थे. सारा इस मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं.
हाल ही सारा ने अपनी मम्मी अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया के साथ मशहूर डिजाइनर अबु जानी के लिए ट्रेडिशनल फोटोशूट करवाया था. सारा के इस फोटोशूट की तारीफें करते फैंस अभी थके नहीं थे इस वीडियो ने अब सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. ये पहली बार है जब सारा इस कदर मस्त होकर डांस फ्लोर पर आग लगाती नजर आ रही हैं.
बता दें कि सारा अली खान की गिनती बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और पॉपुलर स्टार डॉटर्स में होती हैं. सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'केदारनाथ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, जो कि साल के आखिर में रिलीज होगी. फैंस सारा को बड़ी स्क्रीन में देखने के लिए अभी काफी इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन हम इसकी गारंटी ले सकते हैं कि जब आप सारा को बड़ी स्क्रीन पर देखेंगे तो उनकी अदाओं पर कायल हो जाएंगे.
Source: IOCL























