एक्टर्स से लेकर क्रिकेटर तक, छोटी सी उम्र में काफी लंबी है सारा अली खान की अफेयर लिस्ट, इन सेलेब्स संग जुड़ा नाम
Sara Ali Khan Birthday Special: सारा अली खान आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जो अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस रिपोर्ट में हम आपके लिए उनकी अफेयर लिस्ट लेकर आए हैं.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान कल यानि 12 अगस्त को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली है. इतनी सी उम्र में सारा ने बॉलीवुड में एक सफल मुकाम हासिल कर लिया है. हालांकि इस दौरान उनका नाम कई सेलेब्स से भी जुड़ा. एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर आइए आपको उनके बॉयफ्रेंड्स के बारे में बताते हैं...
इन सेलेब्स संग जुड़ चुका है सारा अली खान का नाम
सुशांत सिंह राजपूत - सारा अली खान के अफेयर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का है. इनके साथ सारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. दोनों फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आए थे, उस दौर में इनके अफेयर के खूब चर्चे थे. लेकिन सारा ने इनपर कोई रिएक्शन नहीं दिया.

ईशान खट्टर - एक्टर ईशान खट्टर के साथ भी सारा के अफेयर के खूब चर्चे रहे हैं. दोनों कई बार साथ में स्पॉट भी किए गए. लेकिन ईशान के साथ भी अपने रिश्ते पर सारा ने कभी खुलकर बात नहीं की.

वीर पहाड़िया - बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया इन दिनों तारा सुतारिया संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन एक दौर में वीर का नाम सारा अली खान से जुड़ा था. तब सारा ने बॉलीवुड में कदम नहीं ऱखा था.

कार्तिक आर्यन - सारा की अफेयर लिस्ट में कार्तिक आर्यन का भी नाम शामिल है. एक्टर पर सारा को क्रश था. इस खुलासा करण जौहर के शो पर हुआ था. फिर जब दोनों फिल्म में साथ नजर आए, तो खबरें आने लगी कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन फिर जल्द ही दोनों के ब्रेकअप की न्यूज भी आ गई.

शुभमन गिल - इस लिस्ट में इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल का भी नाम शामिल है. दोनों को एकबार डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. इसके बाद खबरें फैलने लगी कि दोनों का अफेयर चल रहा है.
बता दें कि इन दिनों सारा अली खान का नाम अर्जुन प्रताप बाजवा से जुड़ रहा है. कुछ दिन पहले दोनों देर रात गुरुद्वारे में भी स्पॉट किए गए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा को आखिरी बार फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों में’ देखा गया था.
ये भी पढ़ें -
आमिर खान के कितने भाई-बहन, कितनी बीवियां और कितने बच्चे हैं, पूरी फैमिली हिस्ट्री जान लीजिए
Source: IOCL























