Sapna Choudhary Video: चांद सी चमकती सपना चौधरी की सूरत, दुल्हन के लिबास में एक्ट्रेस लगीं बेहद खूबसूरत
Mera Chand: सपना चौधरी का यह गाना सुपर डुपर हिट हो चुका है. इस गाने पर सपना चौधरी के चाहने वाले रील बनाकर शेयर कर रहे हैं.

Sapna Choudhary Popular Haryanvi Song: डांसिंग क्वीन सपना चौधरी एक के बाद एक कई सुपर डुपर हिट म्यूजिक वीडियो के साथ इंटरनेट पर तहलका मचाती नजर आ रही हैं. रोजाना सपना (Sapna Choudhary) का कोई ना कोई गाना सोशल मीडिया के बाजार में छाया रहता है. हाल ही में सपना का नया गाना रिलीज हुआ है जिसका टाइटल जिंद आला रखा गया है. इसी के साथ सपना चौधरी का एक पुराना गाना भी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे गाने में सपना चौधरी देसी अंदाज दिखाए हुए फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आ रही हैं. दुल्हन के लिबास में शर्माती हुई सपना चौधरी का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शर्माती दुल्हन बन सपना की यह देसी अदाएं किसी के भी दिल को घायल कर सकती हैं. सपना चौधरी का यह गाना सुपर डुपर हिट हो चुका है. इस गाने पर सपना चौधरी के चाहने वाले रील बनाकर शेयर कर रहे हैं.
सपना चौधरी का यह गाना साल 2018 में सोनोटेक वीडियो नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. उनके गाने का टाइटल मेरा चांद रखा गया है. वैसे मानना पड़ेगा सपना चौधरी इस वीडियो में किसी चांद की रोशनी सी चमकती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी के साथ वीडियो में नवीन नारू नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में राज मावर की दमदार आवाज सुनाई दे रही है.
सपना चौधरी के गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 250 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. और जल्द ही यह गाना 300 मिलियन के क्लब में शुमार होने वाला है. इस गाने पर 600000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाया है. साथ ही कमेंट बॉक्स में सपना सपना जैसी खूबसूरत दुल्हन पाने की ख्वाहिश भी जताई है. सपना चौधरी के गाने के लिरिक्स नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक विराज बंधु ने दिया है.
ये भी पढ़ें: जब Karisma Kapoor के इस फैसले का फैमिली ने किया था विरोध, करीना ने बयां किया था बहन का दर्द
क्या सारा और करीना की बॉन्डिंग से Amrita Singh को होती है तकलीफ, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























