1900 करोड़ कमाने वाली फिल्म दंगल का पड़ा Sanya Malhotra पर निगेटिव इम्पैक्ट, बोली- 'इतना लाइफ खराब हो गया मेरा'
Sanya Malhotra on Dangal: सान्या मल्होत्रा ने फिल्म दंगल में बबीता का रोल प्ले किया था. उन्हें इस रोल के लिए बहुत पसंद किया गया था.

Sanya Malhotra on Dangal: एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई हैं. वो फिल्म मिसेज में नजर आने वाली हैं. सान्या फिल्म प्रमोशन में जुटी हैं. इसी दौरान उन्होंने फिल्म दंगल को लेकर बात की. सान्या ने बताया कि दंगल की वजह से क्या निगेटिव इम्पैक्ट पड़ा था.
बाल न बढ़ने से परेशान थीं सान्या
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि दंगल का निगेटिव इम्पैक्ट क्या रहा तो सान्या ने कहा, 'निगेटिव इम्पैक्ट ये ही था कि बाल नहीं बढ़ रहे थे. मैंने सबकुछ कर लिया था. मैं उल्टी लेट गई, मैंने चंपी की. वो हालत थी इतना लाइफ खराब हो गया मेरा.'
बता दें कि दंगल सान्या की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में वो बबीता कुमारी के रोल में थे. वो रेसलर के किरदार में थीं. इसी वजह से उन्हें अपने बालों को छोटा रखना पड़ा था. सान्या को इस रोल के लिए बहुत पसंद किया गया था. डेब्यू फिल्म से ही वो स्टार बन गई थीं. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे. फातिमा सना शेख का भी फिल्म में अहम किरदार था. फिल्म को नितेश तिवारी ने बनाया था. फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1968.03 करोड़ था.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दिखीं सान्या मल्होत्रा
इसके बाद वो पटाखा में नजर आईं. पटाखा में उनका किरदार बेबाक और बोल्ड सा था, जिसे सान्या ने परफेक्टली निभाया था. सान्या को बधाई हो, फोटोग्राफ, शकुंतला देवी, लूडो, पगलैट, मीनाक्षी सुंदरेश्वर, लव होस्टल, हिट, कटहल, जवान, सैम बहादुर जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. अब उन्हें मिसेज में देखा जाएगा. ये एक हाउसवाइफ की कहानी है. इसके अलावा वो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, ठग लाइफ, टोस्टर और अनुराग कश्यप की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















