'एक्शन कॉमेडी फिल्म है 'रेस 3' जिसने गुस्सा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी'
केआरके ने आज ही रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' का सोशल मीडिया पर रिव्यू दिया है.

नई दिल्ली: फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान फिल्मों को दिए अपने रिव्यूज के लिए मशहूर है. अब केआरके ने आज ही रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का सोशल मीडिया पर एक एक कर कई सारे ट्वीट के जरिए रिव्यू दिया है. केआके ने रिव्यू देने के लिए पूरी फिल्म देखने का भी इंतजार नहीं किया बल्कि इंटरवेल मिलते ही ट्वीट किया, 'इंटरवेल हो चुका है और अभी तक की रेस 3 काफी अच्छा चुटकुला है. साकिब, डेजी और बॉबी देओल ने लोगों के गुस्सा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आशा करते हैं कि बाकि की आधी फिल्म में कुछ अच्छा होगा. एंड होने तक पब्लिक अभी तक हुए टॉर्चर से उब पाएगी.'
It’s interval and #Race3 is very a very good joke till here. Saqib, Daisy and Bobby Deol are doing their very best to make public very angry. Let’s hope that there will be something good in 2nd half n we and public will be able to survive this torture till the end.
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) June 14, 2018
इसके बाद केआके का ट्वीट के जरिए फिल्म के रिव्यू देने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो काफी लंबा चला है. केआके ने ट्वीट किया, 'वाह! क्या जबरदस्त कॉमेडी फिल्म है रेस 3! अगर अब्बास मस्तान की स्क्रिप्ट कोरियोग्राफर को डायरेक्ट करने के लिए दी जाएगी तो वो अपने आप में ही कॉमेडी होगी. अनिल कपूर ने ऐसा किरदार निभाया है इस शर्त के साथ कि न तो कोई उन्हें छुएगा और ना ही मारेगा.'
Wow! What a superb comedy film #Race3! If Abbas Mastan’s script will be directed by a choreographer then its bound to become comedy automatically. Anil Kapoor played the main villain with the condition that nobody can touch him or kill him. Lol!
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) June 14, 2018
इसके साथ ही केआरके ने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें वो रेस 3 की रिव्यू देते दिखाई दे रहा हैं. वीडियो में केआके कह रहे हैं, 'रेस 3 एक ऐसी फिल्म है जिसका न सिर है न पैर है. ये फिल्म कब ड्रग्स के बारे में शुरू हो जाती है, कब पॉलीटीशियंस के बारे में शुरू हो जाती है कब अवैध हथियारों के बारे में शुरू हो जाती है आपको पता नहीं चलता. कब ये हैप्पी न्यू ईयर बन जाती है ये भी आपको पता नहीं चलता. इस फिल्म में न मोशन है और न एंटरटेनमेंट. हां, एक्शन जरूर है वो भी बिना सर पैर का. अगर आप सलमान खान के हार्डकोर फैंन हैं और आप में इतनी हिम्मत है कि आप सलमान खान और बॉबी देओल को 15 मिनट तक फाइट करते देख सकते हैं, डेजी शाह और जैकलीन को एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए देख सकते हैं तो ही आप ये फिल्म देखने जाइए. वरना भूलकर भी इस फिल्म को देखने मत जाइएगा. मैं इस फिल्म को 2 स्टार देता हूं.'
This is our short review of film #RACE3! pic.twitter.com/KGK6EWO2gZ
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) June 14, 2018
इसके साथ ही केआरके का मानना है कि रेस 3 ट्यूब्लाइट से भी खराब ओपनिंग करेगी जबकि ये उससे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. केआके ने एक ट्वीट में लिखा, 'सलमान खान रेस 3 जैसी बेकार फिल्में देने के बाद अरबों रुपए कमा लेते हैं. गरीब लोग थिएटर जाते हैं मेहनत से कमाए पैसे को बर्बाद करने के लिए ईद पर सलमान की ऐसी फिल्में देखने के लिए. ये भ्रष्टाचार नहीं है? असल में ये सबसे बड़ा घोटाला है. सलमान खान शोहरत पाने के लिए गरीब लोगों को लूट रहे हैं.'
Film #Bhaaghi2 got 24Cr opening from 3600 screens. Tubelight got 20Cr opening from 4300 screens. #Race3 got little less opening than #Tubelight so day1 business can be 25Cr from 4600 screens.
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) June 15, 2018
Salman khan is making billions of rupees by doing crap films like #Race3! Poor ppl go to theatres to waste their hard earned cash to watch those crap films on Eid. Is it not corruption? Actually it’s the biggest scam. Salman khan is looting poor ppl to increase his wealth.
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) June 15, 2018
'सलमान खान अच्छे से जानते हैं कि उनके फैंस गरीब, अनपढ़, लेबर क्लास लोग हैं इसलिए उन्हें अच्छी फिल्में बनानी चाहिए बजाय उन्हें 'रेस 3' जैसी बेकार फिल्मों के जरिए धोखा देने के. गरीबो को लूटोगे तो अल्लाह माफ नहीं करेगा.'
Salman khan knows well that his fans are poor, uneducated, labour class ppl so he should make good films for them instead to cheat them by crap films like #Race3! Gareebon Ko lootoge, Toh Allah Maaf Nahi Karega.
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) June 15, 2018
'और कोई चाहे जैसे भी ईद मनाए लेकिन इस बार की ईद अब्बास मस्तान भाई मनाएंगे धूम से.'
Aur Koi Jaise Bhi Eid Manaaye but Iss baar ki Eid Abbas- Mastaan Bhai manayenge dhoom se!????
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) June 15, 2018
'हमे सही में लगता है कि सलमान खान को एक्टिंग छोड़ कर प्रोड्यूसर और कास्टिंग डायरेक्टर बन जाना चाहिए.'
We seriously feel that Salman Khan should leave acting and become Producer and CASTING DIRECTOR!????
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) June 15, 2018
यहा देखिए केआरके का पूरा रिव्यू:
Source: IOCL























