एक्सप्लोरर
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बनी 'भारत', जानें इस साल की टॉप 5 फिल्में
सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने रिलीज के अपने पहले दिन में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिल पर शानदार ओपनिंग की है.

सलमान खान की ईद रिलीज 'भारत' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिली है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. अपनी पहले दिन की कमाई के साथ ही फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' के नाम ये रिकॉर्ड था. 'कलंक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ की कमाई थी. वहीं अब 'भारत' लगभग इससे दोगुनी कमाई करते हुए पहले पायदान पर अपना कब्जा जमा लिया है. भारत ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. साल की टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो इसमें इस समय 'भारत' पहले पायदान पर है जिसे इतनी बड़ी ओपनिंग की है.
दूसरे स्थान पर 21.60 करोड़ रुपए की कमाई के साथ कलंक है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर खिलाड़ी कुमार हैं. केसरी' ने 21.06 की कमाई की है. इसके अलावा रणवीर सिंह भी इस लिस्ट में हैं. उनकी फिल्म 'गली बॉय' 19.06 करोड़ रुपए की कमाई के साथ चौथे स्थान पर है. पांचवे नंबर पर अजय देवगन की 'टोटल धमाल' है. इस फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इन्हें मिली है इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग भारत - 42.30 करोड़ रुपए कलंक - 21.60 करोड़ रुपए केसरी - 21.06 करोड़ रुपए गली बॉय - 19.06 करोड़ रुपए टोटल धमाल- 16.50करोड़ रुपए सलमान को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग इस फिल्म ने खुद सलमान खान की फिल्मों की कमाई के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' ने पहले दिन 40.35 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. लेकिन 'भारत' अपनी ही इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 42.3 करोड़ की कमाई है. भारत सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है.
आपको बता दें कि देश भर में इस फिल्म को 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज इस फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन मिली है. ऐसे में वर्ल्डवाइड स्क्रीन काउंट की बात करें तो सलमान खान की भारत को दुनिया भर में 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
दूसरे स्थान पर 21.60 करोड़ रुपए की कमाई के साथ कलंक है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर खिलाड़ी कुमार हैं. केसरी' ने 21.06 की कमाई की है. इसके अलावा रणवीर सिंह भी इस लिस्ट में हैं. उनकी फिल्म 'गली बॉय' 19.06 करोड़ रुपए की कमाई के साथ चौथे स्थान पर है. पांचवे नंबर पर अजय देवगन की 'टोटल धमाल' है. इस फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इन्हें मिली है इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग भारत - 42.30 करोड़ रुपए कलंक - 21.60 करोड़ रुपए केसरी - 21.06 करोड़ रुपए गली बॉय - 19.06 करोड़ रुपए टोटल धमाल- 16.50करोड़ रुपए सलमान को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग इस फिल्म ने खुद सलमान खान की फिल्मों की कमाई के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' ने पहले दिन 40.35 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. लेकिन 'भारत' अपनी ही इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 42.3 करोड़ की कमाई है. भारत सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है.
आपको बता दें कि देश भर में इस फिल्म को 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज इस फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन मिली है. ऐसे में वर्ल्डवाइड स्क्रीन काउंट की बात करें तो सलमान खान की भारत को दुनिया भर में 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























