सालों बाद फिर 'प्रेम' बनेंगे सलमान खान, 'हम आपके हैं कौन' डायरेक्टर ने किया कंफर्म
Salman Khan To Return As Prem: सूरज बड़जात्या एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म मेकर ने खुलासा किया है कि वे सलमान की उम्र के हिसाब उनके 'प्रेम' वाले रोल को फिर से क्रिएट करेंगे.

Salman Khan To Return As Prem: लंबे वक्त से फैंस सलमान खान को प्रेम के किरदार में देखना चाहते हैं. इस बीच बॉलीवुड के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सूरज बड़जात्या का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान खान के साथ दोबारा काम करने की अनाउंसमेंट कर दी है.
सलमान खान को 'प्रेम' की पहचान दिलवाने वाले और दर्शकों के लिए फैमिली मूवी देने वाले फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या एक बार फिर सुपरस्टार के साथ लौट रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 'बड़ा नाम करेंगे' के साथ ओटीटी डेब्यू किया है, इसके बाद वो सलमान खान के साथ काम करने वाले हैं. सूरज बड़जात्या ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान फैंस को ये खुशखबरी दी है.
सलमान संग काम करने पर बोले सूरज बड़जात्या
हम आपके कौन हैं के डायरेक्टर ने कहा- 'इसमें थोड़ा और समय लगेगा क्योंकि हमें ये स्वीकार करना होगा कि अब उम्र हो गई है. मुझे एक नया प्रेम बनाना है. ये उसकी(य सलमान) उम्र के हिसाब से होना चाहिए. आप उससे वही सब करने की उम्मीद नहीं कर सकते, जो हम अब तक करते आए हैं, इसलिए उस उम्र के हिसाब से मुझे थोड़ा और समय चाहिए ताकि मैं उसके लिए एक नया प्रेम बना सकूं. जो उसी मस्ती और उन्हीं पारिवारिक मूल्यों के साथ हो.'
आयुष्मान खुर्राना को रिप्लेस करेंगे सलमान खान?
सोशल मीडिया पर सूरज बड़जात्या के इस बयान ने फैंस के बीच हलचल तेज कर दी है और अब हर किसी को सिर्फ सलमान खान को एक बार फिर प्रेम के किरदार में देखना का इंतजार है. बता दें कि हाल ही में खबर सामने आई थी कि आयुष्मान खुर्राना सूरज की अगली फैमिली-रोमांटिक ड्रामा 'प्रेम की शादी' में नए 'प्रेम' का रोल निभाते नजर आएंगे. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि 'प्रेम की शादी' में सलमान खान को कास्ट किया जा सकता है.
इन फिल्मों में 'प्रेम' बने सलमान खान
बता दें कि इससे पहले सलमान खान 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'प्रेम रत्न धन पायो' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी कई फिल्मों में प्रेम का किरदार अदा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Release Date: मुंह में सिगरेट, आंखों में आंसू लिए दिखीं कृति सेनन, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
Source: IOCL






















