(Source: Poll of Polls)
Salman Khan Upcoming Movie: अब रियल हीरो 'कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू' का किरदार निभाएंगे सलमान खान, जानें- कब और कहां होगी फिल्म की शूटिंग
Salman Khan Upcoming Film: सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान अब गलवान घाटी मिलिट्री सागा में रियल हीरो का किरदार निभाते हुए नजर आएंगें. एक्टर को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है.

Salman Khan Upcoming Film: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म की असफलता के बाद से सुपरस्टार ऐसी कहानियों की तलाश कर रहे थे जो दमदार हों और फाइनली सलमान खान ने एक ऐसी स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया है, जो उन्हें पसंद आई है. सुपरस्टार अब साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित एक वॉर ड्रामा में लीड रोल में नजर आएंगें.
कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे सलमान खान
बता दें कि अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित, सलमान खान की अगली फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखी गई किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 (2022) के पहले चैप्टर पर बेस्ड है जो कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू के बारे है. सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म में कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे.
निर्देशक ने हासिल कर लिए हैं पहले चैप्टर के राइट्स
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "कर्नल बाबू का किरदार वीरतापूर्ण है. उन्होंने कई आतंकवाद विरोधी और घुसपैठ अभियानों में अपनी वीरता साबित की थी. निर्देशक ने पहले चैप्टर के राइट्स हासिल कर लिए हैं, जिसका नाम है, मैंने कभी ऐसी भयंकर लड़ाई नहीं देखी - जून 2020 में गलवान में हुई झड़प. सुरेश नायर ने चिंतन गांधी और चिंतन शाह के साथ मिलकर इस फिल्म के लिए स्टोरी-स्क्रीनप्ले को एडेप्टेड किया है." चैप्टपर में बताया गया है कि कैसे भारतीय सैनिकों ने, संख्या में बहुत कम होने के बावजूद, अच्छी तरह से ट्रेंड पीएलए सैनिकों के खिलाफ अपने क्षेत्र की बहादुरी से रक्षा की थी.
कब से और कहां होगी सलमान खान की अपकमिगं फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट के मुताबकि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म जुलाई के दूसरे सप्ताह में फ्लोर पर आएगी, जिसकी शूटिंग मुंबई और लद्दाख में 70 दिनों तक चलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया, "सलमान को कहानी पसंद आई और वह मई के एंड से अपनी [मिलिट्री] तैयारी शुरू कर देंगे. उन्होंने पनवेल में अपने फार्महाउस में अपने किरदार के मुताबिक फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है." खान के अलावा, फिल्म में तीन युवा कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
कौन थे कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू
साल 2020 के गलवान संघर्ष के दौरान 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व करने वाले कर्नल बाबू 14 जून, 2020 को लद्दाख के गलवान घाटी क्षेत्र में चीनी सैनिकों का सामना करते हुए शहीद हो गए थे. वह चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के खिलाफ कार्रवाई में शहीद होने वाले भारतीय सैनिकों में से एक थे. साल 2021 में, उन्हें मरणोपरांत भारत के दूसरे सबसे बड़े युद्धकालीन वीरता सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
गलवान घाटी में क्या हुआ था?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 जून, 2020 को चीनी सैनिकों ने भारत और चीन के बीच आपसी समझौते का उल्लंघन करते हुए LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर टेंट और एक निगरानी चौकी खड़ी कर दी थी. कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू ने चीनी सैनिकों के साथ बातचीत शुरू करने की कोशिश की थी लेकिन स्थिति हिंसक झड़प में बदल गई, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए और घायल हुए. सिर में गंभीर चोट लगने के बावजूद, कर्नल बाबू ने अपनी अंतिम सांस तक मोर्चे पर नेतृत्व किया और अपने सैनिकों को अपनी जमीन पर डटे रहने के लिए प्रेरित किया, कथित तौर पर 20 अन्य भारतीय सैनिकों के साथ उन्होंने भी अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया था. 18 जून, 2020 को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























