सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर दिलीप कुमार तक, फिल्मों में आने के लिए इन सितारों को बदलना पड़ा नाम
फिल्मों में एक्टरों के नाम बदलने का चलन नया नहीं है. ये चलन बॉलीवुड में ब्लैक एडं व्हाइट के दौर से ही है. बहुत से लोगों को आज भी कई एक्टरों के असली नाम नहीं मालूम है.

नई दिल्ली: फिल्मों में आने के बाद कलाकारों के नाम बदलने का चलन नया नहीं है. ये चलन बॉलीवुड में ब्लैक एडं व्हाइट के दौर से ही है. बहुत से लोगों को आज भी कई एक्टरों के असली नाम नहीं मालूम हैं. लोग उन्हें उसी नाम से अधिक जानते हैं जो लोकप्रिय हैं. आइए जानते हैं ऐसे अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने फिल्म में काम करने के लिए अपने नाम को ही बदल दिया.
दिलीप कुमार इस कड़ी में पहला नाम दिलीप कुमार का आता है. दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है. यूसुफ खान से दिलीप कुमार बनने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. जब दिलीप कुमार को फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो उन्हें डर था कि कहीं उनके पिता को इसकी जानकारी न हो जाए. दिलीप कुमार के पिता का फलों का कारोबार था. वे फिल्मों के खिलाफ थे. इसी डर से उन्होंने अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार रख लिया, जो बेहद सफल और लोकप्रिय हुआ.
राजकपूर शोमैन के नाम से बॉलीवुड में पहचाने जाने वाले राजकपूर का असली नाम रणवीर राज कपूर था. लेकिन फिल्म के जानकारों ने उन्हें सलाह दी कि अगर फिल्मों में सफल होना है तो नाम को छोटा या फिर बदलना होगा. इसके बाद राजकपूर ने अपने नाम के आगे से रणवीर हटा दिया और बन गए राजकूपर.
शम्मी कपूर शम्मी कपूर भी अपने समय के सफल अभिनेता रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई, जिनकी आज भी चर्चा होती है. उनका अपना एक खास स्टाइल था, जिसे दर्शकों ने खूब पंसद किया. लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्हें भी अपना नाम बदलना पड़ा. शम्मी कपूर का असली नाम शमशेर राजकपूर था, लेकिन उन्हें भी नाम बदलने की सलाह दी गई.
सुलोचना नाम बदलने का चलन सिर्फ पुरूष अभिनेताओं तक सीमित नहीं था. कई ऐसी अभिनेत्रियां भी रही हैं, जिन्होने अपना नाम बदला है. इनमें से एक हैं, अभिनेत्री सुलोचना जिनका असली नाम रूबी मायरस था.
अक्षय कुमार अक्षय कुमार अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. उन्होने बीते कुछ सालों में कई हिट फिल्में दी हैं. फिल्मों में आने से पहले अक्षय कुमार का नाम राजीव भाटिया था. लेकिन फिल्मों में काम करने के दौरान उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा.सलमान खान भाई जान के नाम से बॉलीवुड में मशहूर सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है. सलमान खान ने हाल ही में अपना 54 वां जन्मदिन मनाया है. उनके करोड़ो फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. सलमान बिग बॉस को भी होस्ट कर रहे हैं.
मनोज कुमार भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार की पहचान हिंदी सिनेमा में देशभक्ति फिल्म बनाने के रूप में है. मनोज कुमार एक सफल अभिनेता,निर्माता और निर्देशक भी हैं. उपकार, पूरब पश्चिम,गुमनाम, शहीद और क्रांति जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण किया.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL