सलमान के बॉलीवुड में 32 साल हुए पूरे, अपनी पहली फिल्म के फ्लॉप होने की मांगी थी दुआ
सलमान की पहली फिल्म “बीबी हो तो ऐसी” थी जो कि 26 अगस्त 1988 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान मेन लीड में नहीं बल्कि सहायक भूमिका में थे.

सुपरस्टार सलमान खान को बॉलीवुड में काम करते हुए 32 साल हो गए हैं. उनकी पहली फिल्म “बीबी हो तो ऐसी” थी जो कि 26 अगस्त 1988 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान मेन लीड में नहीं बल्कि सहायक भूमिका में थे. फिल्म में मेन लीड में रेखा और फारुक शेख थे.
सलमान की इस पहली फिल्म के साथ भी कुछ दिलचस्प किस्से जुड़े हुए हैं. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट रेनू आर्या थी. उनकी भी यह पहली फिल्म थी. लेकिन इस रोल के लिए पहले चूही चावला को लेने की बात चल रही थी. हालांकि सलमान लंबे समय तक यही समझते रहे कि जूही चावला ने एक अनजान लड़के के सामने काम करने से मना कर दिया था. कहा जाता है कि इस बात को लेकर सलमान और जूही में मनमुटाव भी रहा.
इस फिल्म के बाद रेनू आर्या चांदनी', 'बंजारन' और 'जंगबाज' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल पाया जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. उनकी आखिरी फिल्म 1991 में आई 'बंजारन' थी. फिल्म फ्लॉप रही थी.
यह किस्सा भी फिल्मी दुनिया में मशहूर है कि सलमान अपनी पहली ही फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ कर रहे थे. दरअसल इस फिल्म में उनकी भूमिका नेगेटिव शेड ली हुई थी और वह नहीं चाहते थे कि यह फिल्म ज्यादा चले जिससे हीरो के तौर आगे उन्हें काम न मिल पाए.
लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस का कामयाब रही. इस फिल्म की सफलता ने जहां रेखा के करियर को मजबूती दी. जहां तक सलमान की बात है तो अगले साल आई उनकी “मैंने प्यार किया” ने सफलता का इतिहास रच दिया.
यह भी पढ़ें:
COVID 19: केजरीवाल सरकार के दावों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया झूठ, जानें क्या है पूरा मामला?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















