'खानों का जमाना खत्म'? अहान पांडे की सैयारा हिट होते ही चंकी पांडे की पोस्ट वायरल
Saiyaara Massive Hit: चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने डेब्यू से अपने परिवार के सभी लोगों को खुश कर दिया है. चंकी पांडे ने भतीजे के सक्सेस के बाद खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब उनका टाइम आ गया है.

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने सैयारा के जरिए बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त ओपनिंग की है. अब ये फिल्म की चर्चा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के गलियारों से लेकर आम आदमी के बीच भी हो रही है. अब चंकी पांडे ने अपने भतीजे के सक्सेस पर अपना जबरस्त रिएक्शन भी दिया है.
कपूर और खानों की दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गए
ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अनन्या, चंकी और अहान पांडे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कपूर और खानों की दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गए. ये बात सच है मैं मजाक नहीं कर रहा'. इस पोस्ट को चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट किया था. अपने भतीजे अहान पांडे के सक्सेस से वो बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. अब चंकी पांडे के इस एक्टिविटी से नेटीजंस भी पांडे परिवार को कपूर और खान परिवार से कंपेयर कर रहे हैं.
यूजर्स ने जोगिंदर टुटेजा के सपोर्ट में कहा कि वो सही कह रहे हैं कि ये पांडेज सिलेबस के बाहर से आ गए. एक यूजर ने कहा, 'वैसे मुझे अनन्या पांडे पसंद नहीं लेकिन वो अपने जेनरेशन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. अहान को मैंने कई बार उनकी बहन अलाना के व्लॉग में देखा लेकिन उनका फिल्मों में आना सच में सिलेबस के बाहर था'.
View this post on Instagram
पहले वीकेंड में सैयारा की दीवानगी परवान पर
चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हुई और पहले दिन ही इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस फिल्म ने सभी बड़े फिल्म स्टार्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है दूसरे दिन की कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने अपने खाते में 24.5 करोड़ रुपए जमा किए. दर्शकों के साथ–साथ फिल्म को क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. अनीत पड्डा के साथ अहान पांडे की केमिस्ट्री बिल्कुल टॉप नॉच है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















