'आदिपुरुष' में सैफ अली खान निभाएंगे 'लंकेश' का किरदार, फिल्म में प्रभास के साथ होगा कड़ा मुकाबला
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पहली बार सुपरस्टार प्रभास के साथ काम करने जा रहे हैं. वह प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में लंकेश का किरदार निभाएंगे. वह इसमें विलेन बनेंगे.

'बाहुबली' फेम और सुपरस्टार प्रभास ने हाल ही में फिल्म 'आदिपुरुष' का पोस्टर लॉन्च किया था. फिल्म के पोस्टर से खुलासा हुआ था कि यह रामायण से प्रेरित है. इसकी पुष्टि इससे जुड़े नए कास्ट और किरदार से भी हो गई है. दरअसल, मेकर्स ने आज ऐलान किया है कि फिल्म में सैफ अली खान विलेन का किरदार निभाएंगे. उनके किरदार का नाम लंकेश होगा.
जैसा कि हम सभी जानते हैं. रामायण में लंका के राजा यानि रावण को लंकेश कहते हैं. सैफ अली खान आदिरपुरुष में विलेन का किरदार निभाएंगे, जबकि प्रभास आदिरपुरुष के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं. ओम राउत ने ही 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन का किरदार निभाय था. इसे काफी पसंद किया था. इसी से प्रेरित होकर सैफ अली खान को 'आदिपुरुष' में लंकेश का किरदार दिया गया है.
यहां देखिए फिल्म का दूसरा पोस्टर-
PRABHAS & SAIF... #SaifAliKhan to portray #Lankesh - the menacing villain - in #Adipurush [3D]... Stars #Prabhas as #Adipurush... Directed by #OmRaut... Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Om Raut, Prasad Sutar and Rajesh Nair. #Prabhas22 pic.twitter.com/kxwLYeS6HE
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2020
इसके साथ ही मेकर्स ने सैफ अली खान के परिचय करवाते हुएफिल्म का एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्टर में नीले रंग से बड़े अक्षरों में ए लिखा है. इस पर 10 सिर वाले रावण की झलक दिख रही है. वही, इसके बीच में श्रीराम धनुष पर तीर चढ़ाए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही नीचे लिखा है सैफ अली खान लंकेश के किरदार में.
फिल्म 2020 में हिंदी और तेलुगु में शूट होगी. इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब कर करके रिलीज किया जाएगा. फिल्म अभी प्री प्रोडक्शन स्टेज में है. और साल 2021 से इसकी शूटिंग शुरू होगी और साल 2022 में इसे रिलीज किया जाएगा. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
WWE सुपरस्टार 'द रॉक' परिवार समेत हुए कोरोना संक्रमित, वीडियो शेयर कर बताई अपनी फीलिंग्स
Source: IOCL























