जिम नहीं कर पाएंगे सैफ, शूटिंग पर भी पाबंदी, डॉक्टर ने बताया कितने महीनों में ठीक होंगे एक्टर
Saif Ali Khan Health: सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने घर जाने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही डॉक्टर ने उन्हें ये चीजें न करने की सलाह भी दे दी है.

Saif Ali Khan Health: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तबीयत में पहले से सुधार है. 16 जनवरी को एक्टर पर चोर से चाकू से हमला किया था. जिसके बाद लहूलुहान सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर सैफ की सर्जरी हुई है. अब डॉक्टर्स ने सैफ को डिस्चार्ज करने की परमिशन दे दी है. उन्होंने कहा है कि अब परिवार पर निर्भर करता है कि वो एक्टर को कब घर ले जाना है.
ठीक होने में लगेगा कितना समय
डॉक्टर ने कहा- सैफ चल पा रहे है, बात कर पा रहे है लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में 1 महीना का समय लगेगा. खासकर उनके पीठ में जो आरोपी ने चाकू मारा था और चाकू का आधा हिस्सा टूट गया था उस एरिया की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है जिसे हील होने में महीना भर लगेगा.
दी ये सलाह
तब तक सैफ को वजन उठाने, जिम करने और शूटिंग करने से डॉक्टरों ने मना किया है और पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. सैफ को कब कौन सी दवा लेनी है उसका मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भी लिलावती अस्पताल की टीम तैयार कर रही है. साथ ही उन्हें जनरल सर्जरी फिजिशियन को भी समय समय पर अपना जख्म कितना भरा वो दिखाना होगा.
बढ़ाई गई सिक्योरिटी
बता दे सैफ अली खान अपनी फैमिली के साथ सतगुरु शरण बिल्डिंग में रह रहे थे. इस बिल्डिंग में सैफ की चार मंजिल थी. इस अपार्टमेंट में सैफ पिछले 10 साल से रह रहे थे. अब सैफ अपने इस घर में डिस्चार्ज होकर नहीं जाने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर फॉर्च्यून हाइट्स जाएंगे. फॉर्च्यून हाइट्स में सैफ का ऑफिस है और पहले सैफ यहीं रहते थे. साथ ही उनके घर की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है. घर पर एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं. वायरिंग का काम भी किया जा रहा है. डक्ट भी बंद करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'सत्या' के दोबारा रिलीज होने पर भावुक हुए रामगोपाल वर्मा, कहा - 'मैं शराब के नहीं, अहंकार के नशे में था'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























