Saif Ali Khan Health Update: ICU से शिफ्ट किए गए सैफ अली खान, एक्टर को आराम की जरूरत, डॉक्टर ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान को ऑपरेशन के बाद आईसीयू में रखा गया था. आज उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों ने एक्टर का हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान चाकू से हुए हमले के बाद से लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई है. तमाम फैंस अभिनेता के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, वहीं सैफ का इलाज कर रहे डॉ. नितिन डांगे ने एक्टर की हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है.
कैसी है सैफ की हालत
लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली खान को ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. उनसे विजिटर को मिलने से रोका गया है. सैफ को आराम की ज़रूरत है. आज सैफ चले और आराम से चले, उन्हें अब तकलीफ नहीं है. पैरामीटर सब ठीक है. इन्फेक्शन बचाने के लिए विजिटर को रोका गया है . उनके स्पाइन में इंजरी है और इन्फेक्शन के चांस नहीं लेना है.
एक्टर कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज?
वहीं एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज करने को लेकर डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें 2 से 3 दिन में हॉस्पिटल से छुटटी दी जा सकती है. एक हफ्ते में उनकी रिकवरी हो जाएगी. फिलहाल उन्हें आराम की सलाह दी गई है. वहीं डॉक्टर्स ने ये भी कहा कि एक्टर ठीक हो रहे हैं और प्रोटोकॉल के मुताबिक वह बयान दर्ज कराएंगे.
चोट हो सकती थी गंभीर
डॉक्टर्स ने ये भी बताया कि एक्टर को बहुत कम कम मार्जिन से बचाया गया है. अगर चाकू ज्यादा गहराई तक चला जाता तो गंभीर समस्या हो सकती थी. बता दें कि सैफ अली खान के हाथ, गर्दन और रीढ की हड्डी में चोटें आई थी. एक्टर की रीढ़ की हड्डी से डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के बाद डाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है. सैफ अब खतरे से बाहर हैं. वहीं फैंस भी इस खबर से राहत की सांस ले रहे हैं और देवरा एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: क्या पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी? पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















