मौत के मुंह से पहली बार बचकर नहीं आए सैफ अली खान, 24 साल पहले लगे थे 100 टांके- खौफनाक है कहानी
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हाल ही में चोर ने उनके घर में हमला किया था. चोर ने सैफ पर चाकू से 6 बार हमला किया है. सैफ मौत के मुंह से बचकर आए हैं लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ है.

Saif Ali Khan: सैफ अली खान इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. सैफ पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ था. चोर ने सैफ पर चाकू से हमला किया था. सर्जरी के बाद सैफ की तबीयत में अब सुधा है और डॉक्टर ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. सैफ अब अपने घर आ चुके हैं और आराम कर रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सैफ मौत के मुंह से बाहर आए हैं. ऐसा उनके साथ 24 साल पहले भी हुआ था. उस दौरान सैफ को 100 टांके लगे थे.
24 साल पहले 2000 के समय में सैफ अली खान का भयानक एक्सीडेंट हुआ था. उनका ये एक्सीडेंट फिल्म क्या कहना की शूटिंग के दौरान हुआ था. ये इतना खतरनाक था कि उन्हें 100 से ज्यादा टांके लगे थे. ये एक्सीडेंट तब हुआ था जब सैफ मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे थे. इस स्टंट की प्रैक्टिस सैफ रोजाना कर रहे थे. मगर प्रीति को इंप्रेस करना सैफ के लिए भारी पड़ गया था.
प्रीति जिंटा को करना चाहते थे इंप्रेस
क्या कहना का ये मोटरसाइकिल स्टंट की सैफ रोजाना मुंबई में प्रैक्टिस करते थे. परफेक्ट शॉट भी मिल गया था लेकिन को-स्टार प्रीति जिंटा को इंप्रेस करने के लिए सैफ ने स्टंट एक बार और किया और बुरी तरह से गिर गए. सैफ ने कॉफी विद करण 1 में इसका खुलासा किया था. उन्होंने कहा था- 'मैं रोजाना जुहू बीच पर मोटरसाइकिल जंप की प्रैक्टिस करता था. हम इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए खंडाला गए थे और वहां बारिश हो रही थी. ये जुहू जैसा ग्राउंड नहीं था.'
सैफ ने आगे कहा- 'मैंने सोचा, मैं प्रीति को इंप्रेस करता हूं. पहली बार ठीक था लेकिन दूसरी बार में इसे जोश के साथ करना चाहता था. बाइक रैंप पर आने से पहले ही स्किड कर गई और मैं हवा में उड़ गया. फील्ड में 30 बार लुढ़कते हुए गिरा. बीच में एक पत्थर था और मैं 30 बार लुढ़कते हुए उससे जाकर टकरा गया. मुझ कुछ गीला महसूस हुआ है और वो खून था.'
सैफ ने कहा- 'हम तुरंत अस्पताल गए और जब मेरे टांके लगे तो उसके बाद मैं फ्रैंक्सटीन जैसा लग रहा था. प्रीत ने कहा- हम प्लास्टिक सर्जन को बुलाते हैं और सब ठीक हो जाएगा. वो मेरी जिंदगी का सबसे खतरनाक एक्सीडेंट था.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























