'फतेह' के प्रमोशन के लिए बरेली पहुंचे सोनू सूद, फैंस को दिया सरप्राइज, बोले- 'कमाल के हैं यहां के लोग, बहुत प्यार मिला'
Sonu Sood: सोनू सूद की फतेह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए बरेली पहुंचे सोनू सूद ने फैस को सरप्राइज दिया. उन्होने बरेली के लोगों की काफी तारीफ भी की.

Sonu Sood: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बुधवार को बरेली पहुंचे, यहां वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म "फतेह" का प्रमोशन करने आए थे.बता दें कि 10 जनवरी 2025 को उनकी ये फिल्म रिलीज हुई थी. जिसके बाद से देशभर के थिएटर्स मं फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सोनू ने इस फिल्म में लीड रोल तो प्ले किया है वहीं ये उनकी पहली डायरेक्शनल फिल्म भी है.
सोनू सूद ने बरेली के थिएटर में फैंस को दिया सरप्राइज
इन सबके बीच बुधवार को बरेली के फीनिक्स मॉल स्थित PVR सिनेमा में सोनू सूद की फिल्म फतेह का शो चल रहा था, इसी बीच अचानक सोनू सूद अपने फैंस को सरप्राइज़ देने के लिए थियेटर में पहुंच गए, जिसके बाद दर्शकों ने सोनू सूद को देखकर चीयर करना शुरू कर दिया. हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए बेताब दिख. फिर सोनू सूद ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और एक एक कर सभी फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाए.

सोनू सूद ने की बरेली की तारीफ
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सोनू सूद ने कहा कि, बरेली के लोग कमाल के हैं, काफी प्यार मिला है मुझे यहां आकर, मेरी बहुत इच्छा थी कि मैं बरेली आऊं अपने फैंस से मुलाकात करूं. जब फतेह रिलीज हुई थी तो हम सोच भी रहे थे कि बरेली आने का मौका मिले तो काफी अच्छा रहेगा, आज यहां फैंस का उत्साह देखकर, उनका मेरे लिए प्यार देखकर काफी अच्छा लगा. बहुत स्पेशल फीलिंग थी ये, क्योंकि यही फैंस हैं जिनका प्यार हमे इस मुकाम तक पहुंचता है."
फतेह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फतेह बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. इस एक्शन थ्रिलर ने 2.5 करोड़ से खाता खोला था. इसने पहले हफ्ते में 11.1 करोड़ का कारोबार किया. लेकिन दूसरे हफ्ते में फतेह बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई. फिल्म के लिए अब लाखों कमाना भी मुश्किल हो रहा है. रिलीज के 13 दिनों में फतेह 12.74 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. अब सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स रिलीज होने वाली है. ऐसे में फतेह का अब पैकअप होना तय है.
ये भी पढ़ें:-सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है इन सितारों के नाम, टॉप 10 की लिस्ट शाहरुख खान नहीं हैं शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















