Saif Ali Khan Attacked : सैफ की बिल्डिंग में कैसे घुसा हमलावर? एक आरोपी की हुई पहचान, मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में पुलिस लगातार नए-नए खुलासे कर रही है. वहीं अब पुलिस ने ये भी बता दिया है कि चोर एक्टर के घर में कैसे घुसा था.

Saif Ali Khan Attacked: सैफ की बिल्डिंग में कैसे घुसा हमलावर? इस बात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी सीढ़ी के रास्ते से एक्टर के घर में घुसा था. आरोपी बगल की बिल्डिंग से सैफ अली खान की बिल्डिंग में कूदकर आया था . पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है कि संदिग्ध दूसरी इमारत के कंपाउंड से सैफ की इमारत में दाखिल हुआ था.
पुलिस ने कहा चोरी के इरादे से आया था आरोपी
बांद्रा पुलिस थाने के डीसीपी गेदाम दीक्षित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और वो चोरी के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था.आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद आगे की डिटेल्स शेयर की जाएगी.
एक आरोपी की हुई पहचान
पुलिस ने अपने बयान में ये भी खुलासा किया है कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है. वह सीढियों का इस्तेमाल कर घर में घुसा था. उस आरोपी की गिरफ्तार के लिए टीम फिल्ड पर है और 10 इनवेस्टिगेशन टीम हैं जो अलग-अलग डायरेक्शन में काम कर रही हैं.
BREAKING | एक हमलावर की पहचान की गई है, सीढ़ी के रास्ते से घर में घुसा आरोपी...चोरी के इरादे से घर में घुसा था चोर- पुलिस @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK #SaifAliKhan #MumbaiPolice #LilawatiHospital #Attack #Investigation #Actor #ABPNews pic.twitter.com/ueyBE2Vky8
— ABP News (@ABPNews) January 16, 2025
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस
बता दें कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम प्रभादेवी इलाके में दबिश दे रही है. सूत्रों का दावा है कि मुंबई के प्रभादेवी इलाके में आरोपी छिपा हो सकता है. गौरतलब है कि सैफ पर गुरुवार तड़के ढाई बजे हमला किया गया था. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था. आरोपी को कई गंभीर चोटें आई हैं और लीलावती अस्पताल में उनकी रीढ़ की हड्टी से ढाई इंच का चाकू का पीस भी निकाला गया है. डॉक्टरों ने बताया है कि एक्टर अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















