Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के घर पर पुलिस जुटा रही सबूत, अब जेह के कमरे में मिला आरोपी का नकाब
Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस सैफ अली खान के घर पर लगातार सबूत जुटा रही है. हाल ही में पुलिस ने क्राइम सीन भी रिक्रिएट किया था. अब पुलिस को एक्टर के छोटे बेटे के कमरे से आरोपी का नकाब मिला है.

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 16 जनवरी के तड़के सवेरे उनके घर में घुसे एक चोर ने हमला कर दिया था. एक्टर पर चाकू से कई वार किए गए थे जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में एक्टर की रीढ़ की हड्डी से डॉक्टर्स ने सर्जरी कर ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है. वहीं 5 दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ को बीते दिन डिस्चार्ज कर दिया गया. एक्टर अब पहले से बेहतर हैं. इन सबके बीच सैफ पर हमला करने वाला आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं पुलिस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है और लगातार सबूत जुटा रही है. अब पुलिस को जांच के दौरान सैफ के घर से आरोपी का नकाब मिला है.
सैफ के घर से मिला आरोपी का नकाब
बता दें कि सैफ हमला मामले की जांच कर रही पुलिस को आरोपी शहजाद का नकाब सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में पड़ा हुआ मिला. यहीं पर सैफ और आरोपी के बीच हाथापाई हुई थी. वहीं पुलिस ने नकाब और उसके बालों को डीएनए जांच के लिए स्कूल ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन में भेज दिया है. पुलिस को सबूत के तौर पर सैफ के घर से आरोपियों की 19 उंगलियों के निशान पहले ही मिल चुके है.
पुलिस ने सैफ के घर क्राइम सीन किया रिक्रिएट
बीते दिन पुलिस आरोपी संग सैफ अली खान के घर पहुंची थी. पुलिस ने इस दौरान क्राइम सीन रिक्रिएट किया. इस दौरान आरोपी शहज़ाद ने बताया कि उसने इमारत के कई फ्लैट के डक्ट चेक किए पर डक्ट सील होने की वजह से और बाकी फ्लैट्स के सभी दरवाज़े बंद होने की वजह से वह दूसरों के घरों में नहीं घुस सका. इस दौरान पूरी बिल्डिंग में उसे सिर्फ़ सैफ अली ख़ान का बैकडोर खुला मिला था.आरोपी ने बताया कि उसे नहीं पता था कि वो सैफ अली ख़ान के घर में घुसा है. सुबह न्यूज़ देखकर उसे पता चला की वो जाने माने एक्टर सैफ अली ख़ान के घर में दाखिल हुआ था. इस दौरान ये भी खुलासा हुआ की बिल्डिंग के मेन डोर का सीसीटीवी बंद था. लेकिन कुछ फ्लैट के निजी सीसीटीवी काम कर रहे थे.
सैफ के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं एक्टर के घर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है. उनके घर में एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. फिलहाल वायरिंग का काम चल रहा है. इसके साथ ही डक्ट भी बंद करने का काम किया जा रहा है. वहीं सैफ ने घर पहुंचते ही अपने परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को दी है.
ये भी पढ़ें:-'भूल भुलैया' के सीक्वल में क्यों नजर नहीं आए अक्षय कुमार ? एक्टर ने वजह का किया खुलासा, बोले- 'मुझे निकाल दिया...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















