Rohit Suchanti Birthday: बचपन में काफी मोटे थे साथ निभाना साथिया फेम रोहित सुचांती, जानें किस शो से हुए फेमस
Rohit Suchanti: रोहित सुचांती टीवी जगत के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं. बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग की शुरुआत करने वाले रोहित का वजन किसी समय काफी ज्यादा था.

Rohit Suchanti Unknown Facts: रोहित सुचांती टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं . अब तक वह कई शो में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. वह हर साल 6 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं. गुड लुक्स की वजह से उनकी महिला फैंस की संख्या काफी ज्यादा है. आज एक्टर के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातों से रूबरू कराते हैं.
बिहार से रखते हैं ताल्लुक
रोहित का जन्म बिहार के पटना में हुआ था. उनके पिता का नाम संदीप सुचांती और मां का नाम रजनी है. बचपन में वह काफी मोटे थे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. हालांकि, एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने जमकर मेहनत की और अपने बढ़ते वजन पर काबू पा लिया. आज उन्हें टीवी की दुनिया में सबसे हैंडसम एक्टर में से एक माना जाता है.
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की शुरुआत
रोहित ने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में 'सास बिन ससुराल' से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की. इसके बाद उन्होंने 'दिल यह जिद्दी है','रिश्ता लिखेंगे हम नया', 'साथ निभाना साथिया', 'ससुराल सिमर का', 'प्यार तूने क्या किया', 'शादी मुबारक' आदि शो में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई. इस शो के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की थी.
सीरियल के लिए घटाया सात किलो वजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में लीड रोल निभाने के लिए उन्होंने अपना वजन सात किलो घटाया था. इस शो ने उन्हें टीवी की दुनिया का चमकता सितारा बना दिया. इसके अलावा बिग बॉस 12 से भी वह काफी ज्यादा फेमस हुए. इस शो से उनकी फैन फॉलोइंग में गजब का इजाफा देखने को मिला. शो में उनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड के रूप में हुई थी.
पर्सनल लाइफ के कारण बटोरीं सुर्खियां
रोहित अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी अक्सर लाइमलाइट में आ जाते हैं. अपने से पांच साल बड़ी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे को डेट करने की खबरों की वजह से वह चर्चा में आ गए थे. बिग बॉस के घर में दोनों के लिंकअप की अटकलों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, दोनों ने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया. बिग बॉस से बाहर आने के बाद जब सृष्टि का ब्रेकअप हुआ, तब भी इसके पीछे रोहित को ही जिम्मेदार माना गया, लेकिन रोहित ने मीडिया में आकर सफाई दी कि वे दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं.
Box Office Clash: शाहरुख खान और स्पाइडर मैन के बीच भिड़ंत, 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























