Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Prediction: पहले ही दिन इतना जबरदस्त कलेक्शन कर सकती है आलिया-रणवीर की फिल्म
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Prediction: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है.

RARKPK Box office prediction Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Prediction) आखिरकार आज यानी 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ कर दी गई है. फिल्म को लेकर तभी से बज़ था जब करण जौहर ने इसका ऐलान किया था, लेकिन ट्रेलर और गाने रिलीज़ किए जाने के बाद से तो फिल्म मानो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी.
ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि करण जौहर इसके साथ, 7 साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो सकती है. बिजनेस एक्सपर्ट की भी मानें तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पहले ही दिन डबल डिजिट में कमाई कर सकती है.
कितना कमाएगी आलिया-रणवीर की '...प्रेम कहानी'
प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने हिन्दुस्तान टाइम से बातचीत में बताया कि 'फिल्म से अच्छे नंबर्स की उम्मीद की जा रही है. पठान के बाद ये दूसरी पड़ी फिल्म है इसलिए ये अच्छी ओपनिंग कर सकती है. इससे पहले 'ज़रा हटके ज़रा बच के' भी रिलीज हुई थीं लेकिन वो ज्यादा बजट की फिल्में नहीं थीं.'
'अगर ऑडियंस को फिल्म पसंद आ गई तो पहले ही दिन ये डबल डिजिट 8 से 10 करोड़ तक कमा लेगी. वीकेंड का भी फिल्म को फायदा मिल सकता है. फिल्म ने अगर वीकेंड पर दोनों दिन 12 करोड़ का भी बिजनेस कर लिया तो पहले ही हफ्ते में यानी कुल तीन दिन में फिल्म 35 से 40 करोड़ तक कमा लेगी. लेकिन अगर इसकी कमाई में पहले ही हफ्ते गिरावट देखी गई तो ये मान लिया जाएगा कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ऑडियंस का दिल जीतने में ये कामयाब नहीं हो पाई.'
View this post on Instagram
आपको बता दें करण जौहर की ये फिल्म ना सिर्फ बड़े पर्दे के लिए एक ग्रैंड फिल्म है. बल्कि डायरेक्टर ने इसकी स्टार कास्ट भी दमदार चुनी है. फिल्म में आलिया, रणवीर के अलावा, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























