'दूसरा आदमी' फिल्म के 42 साल पूरे, ऋषि कपूर ने कहा- ये समय से आगे की फिल्म थी
भिनेता ऋषि कपूर को लगता है कि साल 1977 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'दूसरा आदमी' अपने समय से आगे की फिल्म थी. फिल्म ने 14 अक्टूबर को 42 साल पूरे कर लिए.

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर अपना इलाज कराकर न्यूयॉर्क से मुंबई वापस लौट आए हैं. ये अभिनेता मुंबई में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. कभी-कभी ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर भी अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते रहते हैं और साथ ही फिल्मों को लेकर यादें शेयर करते रहते हैं. ऋषि कपूर की फिल्म 'दूसरा आदमी' 1977 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के 42 साल हो गए हैं. आज ऋषि कपूर ने कहा है कि उनकी ये फिल्म अपने समय से आगे की थी.
प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म का निर्देशन रमेश तलवार ने और निर्माण यश राज फिल्म्स ने किया था. फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में ऋषि कपूर, राखी, शशि कपूर और नीतू सिंह थे. फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने से काफी कम उम्र के युवक के प्यार में पड़ जाती है जो उसे उसके मृत प्रेमी की याद दिलाता है.
Premiere of Doosara Aadmi. pic.twitter.com/kzyhqZtg5S
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 14, 2019
ऋषि ने ट्वीट किया, "यशराज फिल्म्स और निर्देशक रमेश तलवार धन्यवाद. इस फिल्म की प्रेम कहानी का विषय अपने समय से बहुत आगे का था. इन किरदारों ने तब लोगों को स्तब्ध कर दिया था. आज हमारे समाज में यह काफी चलन में है."
Thank you YRF and Director Ramesh Talwar. The subject of this films love story was much ahead of its time. The perspectives of the characters shocked people then. Today, so rampant in our society. https://t.co/ARfI7Boe1z
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 14, 2019
ऋषि न्यूयॉर्क से इलाज कराकर पिछले महीने भारत लौटे थे. ऋषि पर्दे पर आखिरी बार '102 नॉट आउट' में अमिताभ बच्चन के साथ दिखे थे.
VIDEO: Sophie Chowdhary ला रही हैं नया सेलिब्रिटी फिटनेस चैट शो Work It Up, देखिए खास बातचीत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















