Rcb vs Pbks Final 2025: प्रीति जिंटा और विराट कोहली में कौन ज्यादा अमीर? इनमें से एक की टीम की वैल्युएशन है 85,59,90,50,000 रुपये
Rcb vs Pbks Final 2025: प्रीति जिंटा और विराट कोहली दोनों का कनेक्शन क्रिकेट से भी है और बॉलीवुड से भी. ऐसे में जानते हैं कि दोनों में कौन IPL से कितना ज्यादा कमाता है.

Rcb vs Pbks Final 2025: प्रीति जिंटा सालों से बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन वो एक बार फिर से लाइमलाइट में आ चुकी हैं. प्रीति बहुत जल्द आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लाहौर 1947 में भी दिखने वाली हैं. इसके अलावा, प्रीति की टीम पंजाब किंग्स IPL 2025 Finale तक का रास्ता भी तय कर चुकी है.
प्रीति की टीम की जिस टीम RCB से फाइनल में भिड़ंत होनी है उस टीम में क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह विराट कोहली हैं. विराट कोहली भी लगातार डेढ़ दशक से लाइमलाइट में बने हुए हैं.
एक तरफ प्रीति जिंटा बॉलीवुड पर्सनालिटी होने के साथ क्रिकेट से जुड़ी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ विराट क्रिकेट पर्सनालिटी होने के साथ बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं. उनकी वाइफ बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा अनुष्का शर्मा हैं.
जब दोनों में इतनी सारी चीजें कॉमन हैं तो चलिए ऐसे में जान लेते हैं कि दोनों आईपीएल से कितनी कमाई करते हैं और दोनों की नेटवर्थ क्या है.
View this post on Instagram
प्रीति जिंटा की नेटवर्थ vs विराट कोहली की नेटवर्थ
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति जिंटा की नेटवर्थ करीब 183 करोड़ रुपये है जिसे उन्होंने अपनी एक्टिंग, ब्रैंड इंडोर्समेंट और बिजनेस डील के साथ आईपीएल से कमाई करके बनाई है. तो वहीं विराट कोहली की नेटवर्थ करीब 1050 करोड़ रुपये है, जिसे उन्होंने ब्रैंड इंडोर्समेंट, आईपीएल और क्रिकेट के दूसरे संस्करणों से बनाया है.
IPL से कितना कमाते हैं प्रीति जिंटा और विराट कोहली
प्रीति अपनी टीम पंजाब किंग्स को दूसरे मालिकों करण पौल, नेस वदिया और मोहित बर्मन के साथ चलाती हैं. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, अब इस टीम की वैल्युएशन करीब 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8559 करोड़ रुपये हो चुकी है.
उनकी कमाई स्पॉन्सरशिप, मैचों के प्रसारण और टिकट सेलिंग से भी होती है. बीसीसीआई एक बड़ा हिस्सा आईपीएल टीम्स के मालिकों को देता है. प्रीति जिंटा इस टीम में 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती हैं यानी उन्हें कमाई का भी इतने ही प्रतिशत मिलता है.
View this post on Instagram
वहीं विराट कोहली की बात करें तो वो रॉयल चैलेंचर्स बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जिन्हें 21 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा, वो 6 लाख रुपये हर वनडे मैच की फीस लेते हैं. टी-20 और टेस्ट से उनकी कमाई बंद हो चुकी है क्योंकि उन्होंने दोनों से संन्यास ले लिया है.
इसके अलावा, विराट अपने दूसरे बिजनेस इनवेस्टमेंट्स जैसे रेस्टोरेंट जैसे बिजनेसेस से मोटी कमाई करते हैं. ब्रैंड इंडोर्समेंट से भी विराट करोड़ों कमाते हैं. सिर्फ एमआरएफ टायर्स से उनकी डील 100 करोड़ रुपये की है.
Source: IOCL






















