Virat Kohli vs Shah Rukh Khan IPL Income: आईपीएल से कौन ज्यादा कमाता है विराट कोहली या शाहरुख खान? दोनों की नेटवर्थ भी जानें
IPL 2025: विराट कोहली बेस्ट क्रिकेटर हैं तो शाहरुख खान बेस्ट एक्टर, दोनों क्रिकेट से भी जुड़े हुए हैं. एक टीम का खिलाड़ी है तो दूसरा टीम का मालिक. जानते हैं दोनों में से कौन आईपीएल से ज्यादा कमाता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 3 जून को होना है. एक तरफ प्रीति जिंटा की टीम है तो दूसरी तरफ विराट कोहली वाली टीम.
विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही टस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को सदमा दिया था. ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि वो सालों से आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए तड़प रही आरसीबी को जीत दिला सकते हैं.
17 मई को हुए उनकी टीम आरसीबी और शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया है और इस वजह से शाहरुख खान की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई. यानी इस बार शाहरुख खान को सबसे बड़ा नुकसान जिस टीम के सामने हुआ वो विराट कोहली की टीम थी.
अब जब विराट कोहली और शाहरुख खान की टीमों की बात हो रही है तो इन दोनों की कमाई के बारे में जान लेते हैं कि दोनों आईपीएल से कितना कमाते हैं.
आईपीएल से कितना कमाते हैं विराट कोहली?
विराट कोहली आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेटर हैं. साल 2008 में सिर्फ 12 लाख रुपये की सैलरी में आईपीएल खेलने वाली विराट कोहली ने 2022-24 में 15 करोड़ रुपये की सैलरी उठाई.
सीएनबीसी ने बिजनेस कंसल्टेंसी फर्म टैक्सोलॉजी इंडिया के हवाले से ऐसा लिखा है. हालांकि, इस सीजन में उनकी सैलरी बढ़कर 21 करोड़ रुपये हो गई है. आईपीएल के अभी तक हुए सभी सीजन से विराट ने 179.70 करोड़ रुपये कमाए हैं.
और कहां से कमाते हैं विराट कोहली?
विराट को बीसीसीआई सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी देता है. इसके अलावा वो वनडे खेलने के लिए 6 लाख रुपये कमाते हैं. टेस्ट के लिए 15 लाख और टी-20 के लिए 3 लाख भी कमाते थे. हालांकि, इन दोनों से विराट ने संन्यास ले लिया है.
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट 30 से भी ज्यादा ब्रांड को इंडोर्स करते हैं. अकेले एमआरएफ टायर्स से उनकी 100 करोड़ रुपये की डील है. मिंत्रा, पेप्सी, नेस्ले और बूस्ट जैसे ब्रांड्स की इंडोर्समेंट से विराट के पास पैसा आता है.

विराट कोहली की नेटवर्थ
विराट कोहली की आज के समय में करीब 1050 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है और उनकी नेटवर्थ में इजाफा करने का काम उनके दूसरे इनवेस्टमेंट्स जैसे रेस्टोरेंट और दूसरे बिजनेस से आ रहा पैसा करता है. हालांकि, इसमें एक बड़ा हिस्सा आईपीएल से हो रही कमाई का है.
IPL से कितना कमाते हैं शाहरुख खान
साल 2024 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने वाली शाहरुख खान की टीम KKR किंग खान को विराट कोहली से कहीं ज्यादा पैसा हर साल कमाकर देती है. आईपीएल की हर टीम को उस कमाई से भी हिस्सा मिलता है जो टीवी प्रसारण और स्पॉन्सरशिप से होती है.
इसके अलावा, शाहरुख अपनी टीम के जरिए फ्रेंचाइजी फीस, इवेंट रेवन्यू और प्राइज मनी के साथ-साथ ब्रैंड इंडोर्समेंट और मैच फीस से भी तगड़ी कमाई करते हैं.
इतना सब मिलाकर शाहरुख खान की टीम हर साल 250-270 करोड़ रुपये तक कमाती है. टीम में शाहरुख खान की 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है और टीम में करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च हटा दें तो शाहरुख के हिस्से में 70-80 करोड़ रुपये आते हैं.
बाकी कमाई का बड़ा हिस्सा जूही चावला और उनके पति जय मेहता के पास जाता है जो शाहरुख के पार्टनर हैं.

और कहां से कमाते हैं शाहरुख खान?
शाहरुख खान की खुद की फिल्म निर्माण से जुड़ी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से कमाई होती है. इसके अलावा, वो बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं जहां से हर फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलकर शाहरुख खान हर साल कई सौ करोड़ कमाते हैं. इसके अलावा, अलग-अलग ब्रैंड इंडोर्समेंट के जरिए शाहरुख की तगड़ी कमाई होती है.
शाहरुख खान की नेटवर्थ
Esquire ने हाल में ही दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट निकाली है. जिसमें शाहरुख खान का भी नाम है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शाहरुख आते हैं जो तीसरे नंबर पर टॉम क्रूज से थोड़ा सा ही पीछे हैं. लिस्ट के मुताबिक, किंग खान की नेटवर्थ 876.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 7497 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















