Rasha Thadani News: अमन के साथ हर रोज लड़ाई करती थीं राशा थडानी, बोलीं- लेकिन अब मैं उसके बिना रह नहीं सकती
Rasha Thadani News: राशा थडानी ने फिल्म आजाद से डेब्यू किया था. इस फिल्म में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने भी डेब्यू किया था. अब राशा ने फिल्म सेट से जुड़ी बातें शेयर की हैं.

Rasha Thadani News: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है. वो फिल्म आजाद में नजर आई थीं. इस फिल्म में अजय देवगन और अमन देवगन नजर आए थे. फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की काफी चर्चा हुई थी हालांकि, ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. हालांकि, राशा थडानी ने अपने डांसिंग स्किल्स से फैंस को खूब इंप्रेस किया था. हाल ही में राशा ने अमन के साथ फ्रेंडशिप बॉन्ड पर बात की थी.
अमन संग कैसा है राशा का बॉन्ड?
बता दें कि आजाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है. राशा ने फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में बताते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने अमन के बारे में बात की. राशा ने अमन के फर्स्ट इम्प्रेशन की बात करते हुए कहा- 'वो जब आया तो मुझे लगा था कि हमारे बीच बनेगी नहीं. लेकिन अब ये एक फनी स्टोरी हो गई है. हम इसका मजाक उड़ाते हैं और इसे लेकर हंसते हैं. हमारे बीच बहुत अच्छा बॉन्ड बन गया है. हमें कोई अलग नहीं कर सकता. मैं उसके बिना रह नहीं सकती.'
View this post on Instagram
इसके अलावा राशा ने बताया कि वो और अमन सेट पर बहुत लड़ते थे. राशा ने कहा, 'मेरी और अमन के बीच हर रोज लड़ाई होती थी. छोटी-छोटी चीजों पर जैसे खाना वो हमेशा मेरा खाना खाना चाहता था.'
बता दें कि इस फिल्म में राशा ने एक आइटम नंबर भी किया था. उनका डांस नंबर ऊई अम्मा काफी वायरल हुआ था. राशा के स्टेप्स, डांस मूव्स और एक्सप्रेशन के फैंस दीवाने हो गए थे. गाने पर खूब रील्स वीडियोज बनाए गए. हाल ही में राशा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
ये भी पढ़ें- Kapoor & Sons ने पूरे किए 9 साल, सिद्धार्थ मल्होत्रा शेयर किया फिल्म का एक्सपीरियंस
Source: IOCL





















