'पद्मावत' से 'गली बॉय', रणवीर के इस Transformation से हैं सब हैरान

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह फिल्मों में अपने रोल के साथ इंसाफ करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. अभी फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'पद्मावत' में उनके खिलजी लुक की लिए काफी उत्साहित थे कि हाल ही में रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक कोलाज तस्वीर पोस्ट की है जिसके देखने के बाद सभी काफी हैरान हो रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते ही ये सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रही है कि मिनटों में ट्वीटर पर #GullyBoy हैशटैग से ट्रेंड कर रहा हैं.
दरअसल, रणवीर ने जो कोलाज तस्वीर पोस्ट की है उसमें उन्होंने 'पद्मावत' के लुक और 'गली बॉय' के लुक की तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्होंने किस तरीके से अपने बॉडी को पूरी तरह से बदल लिया है.
जहां 'पद्मावत' में खिलजी का दमदार रोल निभाने के लिए उन्होंने बॉडी को पूरी तरह से मस्कुलर बना लिया था. वहीं अब 'गली बॉय' के लिए रणवीर ने अपनी बॉडी एकदम कम उम्र के लड़को की तरह बना ली है. इस तस्वीर में रणवीर दो बिल्कुल जुदा अंदाज देखने को मिल रहे हैं. इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया है पद्मावत टू गुली बॉय.

आपको बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. वहीं 'गली बॉय' में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी है.
Source: IOCL





















