एक्सप्लोरर
आज मुंबई में होगा रणवीर-दीपिका का तीसरा वेडिंग रिसेप्शन, पहुंचेंगे तमाम बॉलीवुड सितारे
इटली के लेक कोमो में शादी के बाद आज रणवीर और दीपिका एक और रिसेप्शन होस्ट करेंगे. ये रिसेप्शन खासतौर पर बॉलीवुड स्टार्स के लिए रखा गया है. रणवीर दीपिका का ये रिसेप्शन मुंबई के ग्रैंड हयात रात 9 बजे से होगा. ये रणवीर और दीपिका का तीसरा वेडिंग रिसेप्शन होगा.

इटली के लेक कोमो में शादी के बाद आज रणवीर और दीपिका एक और रिसेप्शन होस्ट करेंगे. ये रिसेप्शन खासतौर पर बॉलीवुड स्टार्स के लिए रखा गया है. रणवीर दीपिका का ये रिसेप्शन मुंबई के ग्रैंड हयात रात 9 बजे से होगा. ये रणवीर और दीपिका का तीसरा वेडिंग रिसेप्शन होगा. इससे पहले दोनों ने शादी के बाद 21 नवंबर को अपना पहला रिसेप्शन बेंगलुरू में होस्ट किया था जिसमें दीपिका के सभी करीबी परिवार वाले और रिश्तेदार पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने 28 नवंबर को मुंबई में एक और रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जिसमें रणवीर के करीबी रिश्तेदार और दोस्त पहुंचे थे. इसके अलावा इस रिसेप्शन में बड़ी बड़ी कंपनियों के सीईओ, ब्रांड स्पॉन्सर्स, एसोसिएट्स, मीडिया के तमाम एडिटर्स और पत्रकार पहुंचे थे.
आज मुंबई में होने वाले रिसेप्शन के लिए रणवीर और दीपिका दोनों ने ही बॉलीवुड सेलेब्स को पर्सनली मैसेज और कार्ड भेजकर इन्वाइट किया है. इतना ही रिपोर्ट्स का तो ये भी कहना है कि क्योंकि दीपिका और कैटरीना के रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं हैं इसलिए कैटरीना कैफ को रणवीर सिंह ने पर्सनली इन्वाइट किया है. आपको बता दें कि इस साल की ये मोस्ट अवेटेड शादी इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत विला देल बलबियानेलो (Villa del balbianello) में हुई. 14 और 15 नवंबर को इन सितारों की शादी कोंकणी और सिंधी दोनों रीति रिवाजों से हुई. इस शादी में सिर्फ 40 लोग शरीक हुए थे.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























