'खानें में मिर्च...' रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच जावेद अख्तर का वीडियो वायरल, कॉमेडी में 'गाली' और 'डबल मिनिंग' गानों पर कसा था तंज
Javed Akhtar: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच लिरिसिस्ट जावेद अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कॉमेडी में स्लैंग इस्तेमाल करने पर अपनी राय बताते हुए नजर आ रहे हैं.

Javed Akhtar On Slang In Comedy: समय रैना के शो में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के एक कंटेस्टेंट से पूछे गए आपत्तिजनक सवाल पर बवाल मचा हुआ है. उनके खिलाफ कई जगह शिकायतें भी दर्ज की गई हैं. इन सबके बीच कवि और गीतकार जावेद अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कॉमेडी में स्लैंग मंजूर है या नहीं, इस पर अपना नजरिया बताते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या कॉमेडी में स्लैंग एक्सेप्टेबल है?
बता दें कि पिछले साल चिल सेश के एक एपिसोड में कॉमिक्स सपन वर्मा, बिस्वा कल्याण रथ और श्रीजा चर्तुर्वेदी के साथ जावेद अख्तर भी बातचीत के लिए बैठे थे. इस दौरान बिस्वा कल्याण रथ ने जावेद अख्तर से स्लैंग का इस्तेमाल करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन के बारे में उनकी राय पूछी थी. रथ ने पूछा था, "जब हम कॉमेडी करते हैं, तो हम स्लैंग का इस्तेमाल करते हैं और लोग हंसते हैं. धीरे-धीरे, यह एक आदत बन जाती है. हम इसके बारे में बुरा महसूस नहीं करते हैं, भले ही दूसरों को बुरा लगे. तो आपका नजरिया क्या है? क्या कॉमेडी के संदर्भ में स्लैंग एक्सेप्टेबल है?"
इस सवाल के जवाब में अख्तर ने कहा था, "मैं आपको कुछ बताऊंगा, ओडिशा, बिहार और मैक्सिको, दुनिया में कहीं भी जहां गरीबी है, लोग बहुत सारी मिर्च खाते हैं क्योंकि खाना फीका है. इसलिए बस कुछ स्वाद पाने के लिए, वे मिर्च खाते हैं. गाली भाषा की मिर्च है. अगर आप अच्छी भाषा बोल सकते हैं और अगर आप काफी मजाकिया हैं, तो आपको इस मिर्च की जरूरत नहीं है.”
श्रीजा चर्तुर्वेदी ने पूछा कि क्या उन्हें डबल मिनिंग वाले गानों के बारे में भी ऐसा ही लगता है. इस पर जावेद अख्तर ने कहा,"वे किस तरह के लोग होंगे? उन्हें गाने की नहीं, मनोचिकित्सक की जरूरत है. अश्लील गाना सुनने से किसे राहत मिलती है? यह विचार भयावह है."
इंडियाज गॉट लेटेंट में कंटेस्टेंट से इलाहाबादिया ने पूछा था अभद्र सवाल
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में दिखाई दिए थे. शो की एक छोटी क्लिप, जो अब वायरल है उसमें इलाहाबादिया एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछते हुए नजर आते हैं. इस क्लिप के वायरल होने के बाद काफी हंगमा खड़ा हो गया है. जिसके बाद कॉमेडी शो में मैच्योर कंटेंट पर फोकस किया है जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आते हैं और बच्चों सहित सभी एज ग्रुप के लोगों के लिए अवेलेबल हैं. कई लोगों ने कहा है कि ऐसे कंटेंटे बच्चों पर निगेटिव प्रभाव डाल सकते हैं ऐसे कंटेंट को रेगुलेट करने की मांग उठती रही है.
इलाहाबादिया ने माफी भी मांगी है
वहीं इलाहाबादिया के खिलाफ उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए पुलिस केस भी दर्ज हो गया है. एक संसदीय समिति ने भी इस पर ध्यान दिया है और वह उन्हें तलब कर सकती है. इस बीच पॉडकास्टर ने एक माफ़ीनामा जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कॉमेडी उनकी विशेषता नहीं है और उनका कमेंट फनी नहीं था और अनुचित भी था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















