जब Ranbir Kapoor ने खोले अपने बेडरूम सीक्रेट्स, बताया था- 'बिस्तर पर आलिया कुछ ऐसा करती है कि... '
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को एक साल पूरा हो चुका है. ऐसे में ये कपल एक-दूसरे की एक आदत से बहुत परेशान हैं. दोनों ने ये बात कबूली की हम एक-दूसरे की ये आदते झेल रहे हैं.

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल में से एक हैं. दोनों शादी के कुछ समय बाद ही पैरेंट्स बन गए और अब बेटी राहा के साथ पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. रणबीर-आलिया एक-दूसरे से खासा प्यार भी करते हैं. इसी बीच अब रणबीर कपूर ने आलिया के बारे में एक खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आलिया बेडरूम में इस तरह से सोती हैं कि वो परेशान हो जाते हैं.
रणबीर कपूर आलिया की इस आदत से हैं परेशान
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म रामायण में राम और सीता का रोल प्ले करने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच बॉलीवुड डबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आलिया की सोने की बुरी आदत के बारे में बताया कि कैसे आलिया के सही से न सोने की वजह से उन्हें परेशान होना पड़ता है. उन्होंने कहा, 'आलिया जब सोती हैं तो उनका बेड छोटा होने लगता है. उनके सिर कहीं होता है, हाथ कहीं और पैर कहीं और. इस तरह में बेड पर सिकुड़ता जाता हूं और एक कॉर्नर में पहुंच जाता हूं.' फिर जब आलिया ने इस बात पर कहा, 'तुम इसे झेलते हो?' फिर इसके बाद रणबीर बोले, 'हां मैं झेल रहा हूं.'
रणबीर कपूर चुप रहने से परेशान हैं आलिया भट्ट
इसके बाद जब आलिया भट्ट की बात आई तो उन्होंने भी रणबीर कपूर की एक आदत के बारे में बताया जिससे वो काफी परेशान हो जाती हैं. आलिया ने कहा, 'मैं जिस बुरी आदत को झेल रही हूं वो है साइलेंस, मैं जब इनसे कुछ पूछती हूं तो ये चुप रहते हैं. कभी-कभी में उन्हें हिला कर पूछती हूं तब भी ये जवाब नहीं देते.'
यह भी पढ़ें: बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने से परेशान थीं मेघना नायडू, बॉलीवुड पार्टियों में जाना कर दिया था बंद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























