Ramayana Star Cast: अमिताभ बच्चन की रावण से होगी भयानक लड़ाई, रामायण में मिला है ये रोल
Ramayana Star Cast: नितेश तिवारी की रामायण की हाल ही में पहली झलक फैंस को देखने को मिली है. लुक टीजर में रणबीर कपूर और यश नजर आए हैं. मगर क्या आपको पता है बाकी किरदार फिल्म में कौन निभाने वाला है?

Ramayana Star Cast: रणबीर कपूर की रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. 3 जुलाई को मेकर्स ने फर्स्ट लुक टीजर शेयर किया है. जिसमें राम और रावण की झलक दिखाई गई है. फिल्म में बाकी इंपोर्टेंट किरदार कौन निभाने वाला है. इस बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं है. आइए आपको बताते हैं कि राजा दशरथ से लेकर हनुमान तक का किरदार कौन से कलाकार निभाने वाले हैं.
रामायण दो पार्ट में रिलीज होने वाली है. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को रिलीज होने में अभी एक साल से ज्यादा का समय है लेकिन इसे लेकर बज खूब बना हुआ है. आइए आपको फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बताते हैं.
ये है स्टारकास्ट
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर राम और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा सई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, अरुण गोविल राजा दशरथ, इंदिरा कृष्णन रानी कौशल्या, लारा दत्ता कैकयी, अनिल कपूर राजा जनक, अमिताभ बच्चन जटाऊ, आदिनाथ कोठारे भरत, शीबा चड्ढा मंथरा, बॉबी देओल कुंभकरण, विजय सेुतपति विभीषण, विक्रांत मैसी मेघनाथ, रकुल प्रीत शूपर्णाखा, काजल अग्रवाल मंदोदरी, मोहित रैना भगवान शिव, कुणाल कपूर भगवान इंद्र और विवेक ओबेरॉय विद्युतजीवा के किरदार में नजर आएंगे. हालांकि मेकर्स ने अभी तक पूरी स्टार कास्ट की जानकारी ऑफिशियली नहीं दी है.
बता दें लुक टीजर में रणबीर कपूर राम के अवतार में पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते नजर आए हैं. उनकी पहली झलक देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फैंस से अभी से प्रिडिक्शन करना शुरू कर दिया है. रणबीर के लुक की खूब तारीफ हो रही है. रणबीर और यश को आमने-सामने देखने का फैंस को इंतजार नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी है या फिर पैसे मिल रहे? जल्दबाजी में हिना खान ने क्यों की थी शादी? खुला राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















